WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ. अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से WWE टीवी पर द बीस्ट की वापसी नहीं हुई है. पिछले साल की शुरुआत में वह रिंग में आने वाले थे लेकिन जेनेल ग्रांट केस में नाम से कंपनी ने उनसे दूरी बना ली.
ब्रॉक लैसनर की कुछ दिन पहले जिम की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद से WWE में उनकी एंट्री की लगातार अफवाहें सामने आ रही हैं. अब पूर्व WWE स्टार ने लैसनर की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि एक शर्त पर लैसनर WWE में वापस आ सकते हैं.
पूर्व WWE स्टार ने क्या कहा?
Inside The Ropes पर हाल ही में गेस्ट बनकर पूर्व WWE स्टार यूजीन आए. उन्होंने वहां पर ब्रॉक लैसनर की मौजूदा स्थिति के बारे में बात की. यूजीन ने दावा किया कि द बीस्ट की वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि मुकदमे में आगे क्या कुछ सामने आता है.
यूजीन के अनुसार,”मुझे लगता है कि यह इस बात पर डिपेंड करता है कि मुकदमे में आगे क्या कुछ होने वाला है. मुझे लगता है कि इसे शायद भुला भी दिया जा सकता है. ठीक उसी तरह जैसे पहले हल्क होगन के साथ एक छोटी घटना घटी थी. मुझे लगता है कि एक समय के बाद लोग इसे याद तो करेंगे लेकिन उनका बहिष्कार नहीं करेंगे. मुझे नहीं लगता कि ब्रॉक ने जो किया है वह भयानक था. अगर ऐसा कुछ है तो फिर मामला गड़बड़ हो सकता है”.
ट्रिपल एच ने दिया था अपडेट
फैंस को यह लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर अब कभी वापसी नहीं करेंगे लेकिन ट्रिपल एच ने अपने बयान से सभी को राहत दी. पिछले साल Mail Sport को दिए गए इंटरव्यू में द गेम ने लैसनर का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि द बीस्ट अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं. ट्रिपल एच ने यह भी कहा था कि लैसनर की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है. खैर फिलहाल तो लैसनर की रिंग में वापसी को लेकर कोई पुख्ता अपडेट सामने नहीं आया है. देखना होगा कि कब ब्रॉक वापस आकर अपने फैंस को बड़ा तोहफा देते हैं.
— WrestleClipsnVids (@wrastleclipvids) July 25, 2024
ये भी पढ़ें:-WWE में Goldberg के करियर का होगा ‘शर्मनाक’ अंत, 3 साल बाद लगेगा झटका, दिग्गज की भविष्यवाणी