---विज्ञापन---

WWE

WWE में काम कर चुकी खूबसूरत हसीना की कार हुई चोरी, गुस्से में लाल होकर इन पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व WWE स्टार ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ी बात अपने फैंस को बताई है. दरअसल उनकी कार चोरी हो गई है. उन्होंने इसके लिए कुछ बड़ी चीजों पर आरोप भी लगाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 6, 2025 08:36

WWE: WWE में सीजे पेरी ने लाना नाम से जबरदस्त काम किया था. रिंग में एक्शन के साथ-साथ वह अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए भी जानी जाती थीं. रूसेव के साथ फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया था. खैर अब एक खबर लाना को लेकर सामने आ रही है. उनकी ड्रीम कार चोरी हो गई है. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है.

कार चोरी होने से लाना काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी दिल की बात साझा की है. लाना ने इसके लिए कुछ चीजों को जिम्मेदार भी ठहराया है. वैसे सोशल मीडिया पर लाना ज्यादा समय व्यतीत नहीं करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने प्रशंसकों को बड़ी जानकारी दी है.

---विज्ञापन---

पूर्व WWE सुपरस्टार ने क्या कहा?

लाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उनकी मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन हाल ही में चोरी हो गई. लाना ने अपनी कार के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. लाना ने इसके लिए सिक्योरिटी, पार्किंग लॉट और कैमरों की कमी को दोषी बताया है.

कैप्शन में लाना ने लिखा,”मिरो और मेरी जी-वैगन चुरा ली गई. CJPerry.com के रीलॉन्च के लिए अभी सब्सक्राइब करें और इस बारे में बात करें. पार्किंग लॉट पर कोई कैमरा नहीं था. मैं अभी भी पूरी तरह से इनकार कर रही हूं कि वह इतनी महंगी जगहों पर इतनी खराब सिक्योरिटी की अनुमति देंगे”.

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CJ Perry (@thecjperry)

क्या लाना की WWE में होगी वापसी?

WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रूसेव ने WWE रिंग में धमाकेदार वापसी की. पांच साल बाद वह नजर आए. तब से वह बढ़िया काम कर रहे हैं. हाल ही में Raw में उन्होंने दिग्गज शेमस के ऊपर जीत दर्ज की. रूसेव के WWE में वापस आने के बाद से लाना भी चर्चा में आ गई थीं. सभी को लगा कि वह भी जल्द एंट्री करेंगी. हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.

लाना ने इस साल की शुरुआत में WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. बावजूद इसके वह टीवी पर नजर नहीं आई हैं. फ्यूचर में जरूर उनकी इन-रिंग एक्शन में वापसी देखने को मिल सकती है. इस बात की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं. रूसेव के साथ एक बार फिर मिलकर वह फैंस का मनोरंजन करेंगी तो सभी को अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की Bloodline पूरी तरह से खत्म, पूर्व ट्राइबल चीफ के ग्रुप को मिला नया नाम

First published on: Jul 06, 2025 08:29 AM

संबंधित खबरें