---विज्ञापन---

WWE

WWE से निकाले गए Braun Strowman ने बनाई गजब की बॉडी, हट्टे-कट्टे लुक में पोस्ट की शानदार तस्वीर

पूर्व WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को कुछ महीने पहले रिलीज कर दिया गया था. अब वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने अपनी एक खास तस्वीर साझा की है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 8, 2025 09:42
WWE

Braun Strowman: 2 मई, 2025 को WWE ने बहुत बड़ा फैसला लेते हुए कुछ स्टार्स को कंपनी से निकाल दिया था. इसमें मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम भी शामिल था. स्ट्रोमैन के रिलीज से कई लोग दुखी हुए थे. वह लगातार अच्छा काम कर रहे थे लेकिन फिर भी उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया. खैर इसके बाद से स्ट्रोमैन ने अपनी फिजिक पर तगड़ा काम किया है. इस बार तो उनकी बॉडी देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. स्ट्रोमैन ने कैप्शन के जरिए संकेत दिए हैं कि वह बहुत जल्द इन-रिंग एक्शन में वापसी करने वाले हैं.

ब्रॉन स्ट्रोमैन का शानदार लुक

ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE से रिलीज हुए करीब चार महीने हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह काफी हट्टे-कट्टे और एकदम फिट लग रहे हैं. स्ट्रोमैन का शरीर पहले से ही काफी विशाल है. उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने लुक में काफी बदलाव किया है. पहले से कहीं ज्यादा फिट वह इस बार दिख रहे हैं. स्ट्रोमैन ने अपनी दाढ़ी भी बहुत ज्यादा बढ़ा ली है. ऐसा लग रहा है कि वह बहुत जल्द किसी अन्य कंपनी में डेब्यू के लिए तैयार हैं. स्ट्रोमैन ने कैप्शन में लिखा,”351 पाउंड. इस नए बड़े पर्दे के लिए लगभग तैयार. आगे बहुत सारी मजेदार चीजें आने वाली हैं”.

---विज्ञापन---

AEW में जा सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरी बार रिलीज किया है. इस लिहाज से देखा जाए तो अब उनका दोबारा WWE में वापस आना काफी मुश्किल है. WWE में स्ट्रोमैन का करियर शानदार रहा. 2017 के बाद कंपनी ने उन्हें पुश दिया. हमेशा वह बड़े मैचों का हिस्सा रहे. 2020 में उन्होंने गोल्डबर्ग को हराकर अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी. स्ट्रोमैन ने WWE के साथ ऑफिशियल तौर पर अपने 90-दिवसीय नॉन-कम्पीट क्लॉज पूरे कर लिए हैं. अब वह किसी अन्य कंपनी में जाने के लिए फ्री हैं. स्ट्रोमैन का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा है. AEW के मालिक टोनी खाने ने उनके ऊपर नजरें जरूर लगाई होंगी. आने वाले कुछ हफ्तों में AEW में स्ट्रोमैन का डेब्यू देखने को मिल सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Clash in Paris में तबाही मचाने को तैयार WWE के किंग Roman Reigns, मास्टरप्लान का हुआ खुलासा

First published on: Aug 08, 2025 09:42 AM

संबंधित खबरें