Cody Rhodes: कोडी रोड्स के लिए WWE SummerSlam 2025 बहुत ही शानदार रहा था. वहां पर उन्होंने जॉन सीना को हराकर दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. कोडी ने सीना के 105 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. SummerSlam 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड रोड्स के लिए बढ़िया नहीं रहा. शो के अंत में उनकी खतरनाक कुटाई हुई. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह सही से चल भी नहीं पाए. ऑफिशियल्स के सहारे से वह बैकस्टेज गए.
WWE SmackDown का मेन इवेंट रहा जबरदस्त
SmackDown के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल के साथ हुआ. शो की शुरुआत में इस मुकाबले को बुक किया गया था. मैच में चारों स्टार्स ने दमदार प्रदर्शन किया. सीना के एक्शन को देखकर फैंस बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. कोडी ने भी उनका भरपूर साथ दिया. मुकाबला सही जा रहा था लेकिन लोगन ने सीना को लो-ब्लो लगा दिया. इस वजह से मुकाबला DQ से खत्म हुआ.
मुकाबले के बाद रिंगसाइड में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच ब्रॉल देखने को मिला. कोडी ने स्टील पोस्ट और स्टील स्टेप्स से मैकइंटायर पर हमला किया. हालांकि, वह ज्यादा हावी मैकइंटायर के ऊपर नहीं हो पाए. ड्रू ने कोडी के ऊपर टाइटल से हमला किया. कोडी अनाउंस टेबल के नीचे बेबस पड़ गए थे. मैकइंटायर ने उन्हें जबरदस्त क्लेमोर किक वहां पर मार दी. इस वजह से रोड्स की हालत गंभीर हो गई. रेफरी ने बड़ी मुश्किल से मैकइंटायर को शांत कराया.
.@DMcIntyreWWE is OUT OF CONTROL! 😱 pic.twitter.com/lpoHF1Yj6y
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) August 9, 2025
WWE Clash in Paris 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
SmackDown में कोडी रोड्स का ड्रू मैकइंटायर ने बुरा हाल किया. इस हमले के पीछे मैकइंटायर का बड़ा मकसद है. उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं. मैकइंटायर ने टाइटल उठाकर उसे काफी लंबे समय तक देखा. कोडी और मैकइंटायर के बीच चीजें अब घातक हो गई हैं. Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर मैकइंटायर और कोडी के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले की अब पूरी संभावनाएं बन गई हैं.
Overlooked. Under appreciated. Ignored. No more. pic.twitter.com/B9wxGXT36T
— Drew (@DMcIntyreWWE) August 9, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान, फ्रांस की धरती पर फेमस यूट्यूबर से होगी टक्कर