---विज्ञापन---

WWE

16 साल छोटी साथी रेसलर से दिल लगा बैठा WWE का पूर्व चैंपियन, तस्वीर के बाद रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट इस बार अपने नए रिलेशन के चलते चर्चा में आ गए हैं. रिपोर्ट में उन्हें लेकर चौंकाने वाला अपडेट सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 4, 2025 12:04

WWE: WWE में पिछले कुछ साल डेमियन प्रीस्ट के लिए बढ़िया रहे हैं. पिछले साल उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. 118 दिनों तक उनका टाइटल रन जबरदस्त चला था. समरस्लैम 2024 में गुंथर ने उनके चैंपियनशिप रन का अंत किया था. खैर अब प्रीस्ट को लेकर एक मजेदार जानकारी सामने आ रही है.

कहा जा रहा है कि डेमियन प्रीस्ट एक WWE स्टार के साथ रोमांटिक रिलेशन में हैं. प्रीस्ट 42 साल के हैं और वह अपने से 16 साल छोटी लड़की को डेट कर रहे हैं. यह खबर जरूर फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली है. हालांकि, इसे लेकर प्रीस्ट की तरफ से अभी तक बयान सामने नहीं आया है.

---विज्ञापन---

 

डेमियन प्रीस्ट किसे कर रहे हैं डेट?

The Wrestling Observer Newsletter ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि डेमियन प्रीस्ट मौजूदा समय में 26 साल की NXT सुपरस्टार लोला वाइस को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें वाइस ने तीन साल पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उनका काम अभी तक NXT में काफी शानदार रहा है. वाइस ने कुछ समय पहले प्रीस्ट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. इसके बाद तय हो गया कि दोनों का रोमांस चरम पर है. आने वाले समय में जरूर प्रीस्ट अपने रिलेशन का खुलासा फैंस के सामने करेंगे.

---विज्ञापन---

WWE में अभी तक डेमियन प्रीस्ट का करियर कैसा रहा?

डेमियन प्रीस्ट ने 2018 में WWE में कदम रखा था. इससे पहले उन्होंने Ring of Honor और New Japan Pro-Wrestling में भी काम किया था. प्रीस्ट ने NXT में सबसे पहले शुरुआत की. उन्होंने बहुत जल्द NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीतकर अपनी कला दिखाई. फैंस की नजरों में एकदम से वह छा गए थे. WWE ने भी उन्हें बड़ा तोहफा दिया

2021 में प्रीस्ट की मेन रोस्टर में एंट्री हुई. उन्होंने यूएस चैंपियनशिप हासिल की. 2022 से 2024 तक वह जजमेंट डे का हिस्सा रहे. इस ग्रुप को बड़ा बनाने में प्रीस्ट का बहुत बड़ा हाथ रहा. 2023 में डेमियन ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल की. रेसलमेनिया 40 में प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर ब्रीफकेस कैश-इन कर वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके अलावा प्रीस्ट टैग टीम डिवीजन में भी बढ़िया काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 30 साल के रेसलर ने WWE दिग्गज Roman Reigns को मैच के लिए ललकारा, मेगा इवेंट में टक्कर देने का दावा

First published on: Jul 04, 2025 12:04 PM

संबंधित खबरें