SmackDown: WWE SmackDown का आने वाला एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान पहले ही कर दिए हैं. सबसे बड़ी बात है कि कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन भी एक्शन में नज़र आएंगे. दोनों का टैग टीम मैच ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ तय कर दिया गया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मैच में कितना बवाल होगा. रीड और ब्रेकर इस समय तगड़ा काम कर रहे हैं. वहीं ऑर्टन और रोड्स की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करती हुई नज़र आएगी.
WWE SmackDown में मचेगा तबाही
11 अक्टूबर को होने वाले Crown Jewel इवेंट में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच मैच होगा. दोनों के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया है. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पॉल हेमन और कोडी के बीच बातचीत हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसा. वहां पर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी आए. दोनों ने कोडी के ऊपर हमला किया. रोड्स को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन ने वापसी की.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बताया कि वह एक बड़े टैग टीम मैच के लिए Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के संपर्क में हैं. 3 अक्टूबर को कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन सामना ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से होगा. एल्डिस ने कहा,”ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड को आजकल दूसरों के कामों में दखल देने में मजा आ रहा है. एडम पीयर्स से बातचीज के बाद हम इस बात पर सहमत हुए कि वह इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मेरे कामों में दखल दे सकते हैं”.
SMACKDOWN NEWS 🚨@RealNickAldis has huge news for THIS FRIDAY… @CodyRhodes & @RandyOrton will team up to take on The Vision’s @bronbreakkerwwe & @BRONSONISHERE! pic.twitter.com/zzjN4v3y6x
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के परिवार में आई दरार, WWE में वापसी बनी बड़ी मुसीबत, जल्द फैंस को मिलेगा नया ट्राइबल चीफ!
WWE Raw में रोमन रेंस ने की वापसी
Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते द उसोज़ का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ था. इस मैच में काफी बवाल मचा. ब्रेकर और रीड का दबदबा देखने को मिला. अंत में रोमन रेंस ने वापसी कर अपने भाइयों की मदद की. उन्होंंने चेयर से रीड और ब्रेकर पर हमला किया. रेंस की वजह से ही जे उसो और जिमी उसो को मैच में जीत मिली.
ये भी पढ़ें:-Triple H ने John Cena के WWE में अंतिम मैच को लेकर किया ऐतिहासिक ऐलान, इस दिन होगा एक युग का अंत