WWE: WWE SummerSlam 2025 सीएम पंक के लिए कुछ खास नहीं रहा. नाइट-1 में उन्होंने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. इसके बाद सैथ रॉलिंस ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया. रॉलिंस नए चैंपियन बन गए. खैर अब पंक आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. WWE का बहुत जल्द यूके टूर शुरू होने वाला है. इसके शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. पंक का जलवा भी वहां पर देखने को मिलेगा.
बड़े चैंपियनशिप मैच में नज़र आएंगे सीएम पंक
Clash in Paris का आयोजन आगामी 31 अगस्त को होने वाला है. इसके तहत 23 से 28 अगस्त के बीच पांच हाउस शो भी होंगे. सीएम पंक इसमें मुख्य भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 23 अगस्त को लिवरपूल में होने वाले शो में पंक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डॉमिनिक मिस्टीरियो को चुनौती देंगे. हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में मिस्टीरियो ने एजे स्टाइल्स को हराकर टाइटल रिटेन किया था.
आपको बता दें सीएम पंक 16 साल में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कम्पीट करेंगे. लंबे समय बाद WWE ने उनका बड़ा मैच बुक किया है. जनवरी, 2009 में पंक ने विलियम रीगल को नो-DQ मैच में हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता था. उनका टाइटल रन 47 दिन का रहा था. इसके बाद से कभी उन्हें मौका नहीं मिल पाया. अब देखना होगा कि उनका WWE के सबसे बड़े हील मिस्टीरियो के साथ मुकाबला कैसा रहता है.
🚨 @CMPunk will be at EVERY #WWELive event in the UK on the Road to #WWEClash in Paris this month! 🇬🇧 🤩
Liverpool, August 23
Newcastle, August 24
Manchester, August 26
Leeds, August 27
Cardiff, August 28
🎟️ TICKETS: https://t.co/OSrJiHOsca pic.twitter.com/WQMXnl77tO---विज्ञापन---— WWE UK (@WWEUK) August 7, 2025
WWE हाउस शो में बड़े स्टार्स लेंगे हिस्सा
WWE का यूके टूर हमेशा शानदार रहता है. फैंस को हर जगह समर्थन प्राप्त होता है. पहला लाइव इवेंट 23 अगस्त को लिवरपूल, दूसरा लाइव इवेंट 24 अगस्त को न्यूकैस्टल, तीसरा लाइव इवेंट 26 अगस्त को मैनचेस्टर, चौथा लाइव इवेंट 27 अगस्त को लीड्स और पांचवां लाइव इवेंट 28 अगस्त को कार्डिफ में होगा. Raw और SmackDown ब्रांड के इसमें हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें सैथ रॉलिंस भी शामिल हैं. WWE ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे.
THE REIGNING, DEFENDING, UNDISPUTED HEAVYWEIGHT CHAMPION OF THE WORLD…
— WWE UK (@WWEUK) August 6, 2025
SETH “FREAKIN” ROLLINS! 🔥 pic.twitter.com/Skml3pFy9u
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Paul Heyman का Roman Reigns के लिए उमड़ा प्यार, कैरेक्टर की तारीफ कर बताया महान खलनायक