Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 का सफल समापन हो गया है. शुरुआत में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. रेंस ने जीत दर्ज की. हालांकि, वह ज्यादा देर तक जीत का जश्न नहीं मना पाए. ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने उनकी हालत खराब कर दी. आलम यह रहा है कि उन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया. उनके मुंह से खून निकलने लग गया था. एरीना में मौजूद सभी फैंस रेंस की बुरी हालत देखकर काफी निराश हो गए. शायद ही इससे पहले रेंस का इतना गंदा हाल हुआ होगा.
WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस का हाल हुआ बेहाल
रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच अच्छा मैच हुआ. दोनों ने तगड़े मूव्स लगाए. शुरुआत में रेंस के ऊपर रीड हावी रहे. धीरे-धीरे रेंस ने अपनी पकड़ बनाई. रेंस ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. रेंस ने खुद को रीड के सुनामी मूव से भी बचाया. अंत में रेंस ने रीड को टॉप रोप पर रीड को सुपरमैन पंच लगाया और समोअन ड्रॉप दिया. इसके बाद रेंस ने रीड को रेंस ने स्पीयर दिया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद रेंस के लिए चीजें अच्छी नहीं रहीं.
रेंस ने पॉल हेमन को भी चोक कर बेहोश किया. उन्होंने अनाउंस टेबल पर जाकर अपने जूते साइन कर फैंस को दिए. वहां अचानक से ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उन्हें स्पीयर दे दिया. इसके बाद रेंस उठ नहीं पाए. रोमन ऑफिशियल्स के सहारे से बैकस्टेज जाने लगे लेकिन ब्रेकर ने दोबारा आकर उन्हें स्पीयर लगा दिया. ब्रेकर के बवाल के बाद रीड ने भी मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने तीन सुनामी मूव रोमन को लगा दिए. ब्रेकर और रीड ने एडम पीयर्स सहित किसी भी ऑफिशियल्स की नहीं सुनी. जे उसो भी रोमन को बचाने आए लेकिन वह भी ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए. रेंस की हालत इतनी बुरी हो गई की उन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ब्रेकर और रीड के विकराल रूप को देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे.
क्या ब्रेक पर जाएंगे रोमन रेंस?
रोमन रेंस की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है. ऐसा लगता है कि वह अब कुछ समय के लिए आराम करेंगे. उनकी पसलियों में भी दिक्कत आ गई थी. WWE टीवी पर शायद उनका जलवा अब कुछ समय के लिए देखने को नहीं मिलेगा. WWE ने अभी तक उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. बहुत जल्द उनकी इंजरी को लेकर कोई ना कोई बयान जरूर सामने आएगा.
🚨 An update on Roman Reigns… more to come tomorrow on Raw. pic.twitter.com/aqZmH5NXaA
— WWE (@WWE) August 31, 2025