WWE: WWE में लंबे समय से ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. SummerSlam 2023 में वह अंतिम बार एक्शन में दिखे थे. खैर रिंग में अनुपस्थिति के बावजूद लैसनर चर्चा में रहते हैं. उनकी कुछ तस्वीरें लीक हो जाती हैं जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर हल्ला शुरू हो जाता है.
ब्रॉक लैसनर की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी फीजिक जबरदस्त लग रही है. ऐसा लगता है कि वह वापसी की तैयारी कर रहे हैं. वैसे लैसनर जितनी जल्दी रिंग में वापस आएंगे उतना सभी के लिए अच्छा रहेगा. खासतौर पर बिजनेस के मामले में कंपनी को तगड़ा फायदा पहुंच सकता है.
ब्रॉक लैसनर की आई खास तस्वीर
दरअसल पिछले साल Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर वापसी करने वाले थे लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. जेनेल ग्रांट मुकदमे में उनका नाम आने से WWE को प्लान में बदलाव करना पड़ा. इसके बाद से उन्हें लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. ब्रॉक अपनी लाइफ को हमेशा पर्सनल रखते हैं. लैसनर सोशल मीडिया से भी दूर हैं. फैंस को उन्हें देखने के लिए पब्लिक एपीयरेंस का ही इंतजार करना पड़ता है.
इंस्टाग्राम पर एक फैन ने द बीस्ट की हालिया तस्वीर शेयर की है, जिसमें द बीस्ट जिम में दिख रहे हैं. उनकी बॉडी का शेप जबरदस्त लग रहा है. लंबे बाल और दाढ़ी में उनका लुक कहर ढा रहा है. ब्रॉक जिम में पसीना बहा रहे हैं तो ऐसा लगता की WWE रिंग में उनकी जल्द वापसी हो सकती है. SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. हो सकता है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में उनका जलवा देखने को मिले.
View this post on Instagram
ट्रिपल एच ने दिया था अपडेट
कई लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं ब्रॉक लैसनर WWE से अलग तो नहीं हो गए हैं. ट्रिपल एच ने इससे पर्दा उठाकर बड़ा बयान दिया था. द गेम ने पिछले साल बताया था ब्रॉक WWE के साथ बने हुए हैं. उन्होंने बताया था जब ब्रॉक फैसला करेंगे कि उन्हें कुछ करना है तो हम बातचीत के लिए तैयार होंगे. द गेम की बात को सुनने के बाद फैंस ने थोड़ा राहत की सांस ली थी.
— WrestleClipsnVids (@wrastleclipvids) July 25, 2024
आपको बता दें SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के साथ ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ब्रॉक ने कोडी का हाथ ऊपर उठाकर उनके प्रति सम्मान दिखाया था. यह बहुत ही बड़ा पल रोड्स के लिए था.
ये भी पढ़ें:- WWE के 5 मौजूदा चैंपियन जो SummerSlam 2025 से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं