WWE: 12 जुलाई को WWE Saturday Night’s Main Event होने वाला है. वहां पर सबसे बड़ा मैच गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच होगा. कंपनी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया है. दिग्गज का यह आखिरी मैच हो तो फैंस काफी उत्साहित हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है मुकाबले में जीत किसकी होगी. इसे लेकर अब एक बड़ी भविष्यवाणी हुई है.
गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच होने वाले मैच में रोमन रेंस के दुश्मन सैथ रॉलिंस के ऊपर भी सभी की नजरें होंगी क्योंकि उनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है. पिछले हफ्ते Raw में उन्होंने कैश-इन की बात कही थी. उनका ग्रुप भी बहुत खतरनाक है. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने अभी तक उनका बढ़िया साथ दिया. वहीं पॉल हेमन भी रिंग में उत्पात मचाते रहते हैं.
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में किसकी होगी जीत?
कई विशेषज्ञों का कहना है कि द रिंग जनरल को गोल्डबर्ग से चैंपियनशिप नहीं हारनी चाहिए. अफवाहें यह भी सामने आई थी कि यह गोल्डबर्ग का अंतिम मैच नहीं भी हो सकता है. शायद ट्रिपल एच बड़ा बदलाव करने वाले हैं. स्थिति काफी अलग हो गई है और किसी को समझ नहीं आ रहा है कि मुकाबले का नतीजा क्या निकलेगा.
The Wrestling Time Machine पर दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने गोल्डबर्ग और गुंथर के मैच को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने एक मजेदार स्थिति बताते हुए मुकाबले का नतीजा बताया. एप्टर ने कहा, “गुंथर को गोल्डबर्ग हराने वाले हैं. यह चीज बहुत जल्दी होगी. गोल्डबर्ग को चोट लगने वाली है. सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट साथ बाहर आएंगे. वह गोल्डबर्ग को पिन करेंगे और चैंपियन बन जाएंगे. गोल्डबर्ग को चैंपियनशिप भी मिल जाएगी जैसा की वह रिटायरमेंट में चाहते थे और फिर नए चैंपियन रॉलिंस बन जाएंगे”.
गुंथर ने कब जीती थी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप?
गुंथर अपने करियर में दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं. पिछले साल समरस्लैम में उन्होंने डेमियन प्रीस्ट को हराकर सबसे पहले वर्ल्ड टाइटल जीता था. उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. इस साल रेसलमेनिया 41 में गुंथर को जे उसो ने हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, जे सिर्फ 51 दिन तक ही टाइटल अपने पास रख पाए. पिछले महीने 9 जून को हुए Raw के एपिसोड में द रिंग जनरल ने उसो को हराकर एक बार फिर टाइटल अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:-WWE में रिटायरमेंट मैच से पहले Goldberg की घनघोर बेइज्जती, 70 साल के हॉल ऑफ फेमर का दावा