---विज्ञापन---

WWE

बैसाखी पर हील Seth Rollins…SummerSlam से पहले WWE के लिए किसी झटके से कम नहीं है ये वीडियो

WWE Saturday Night's Main Event में सैथ रॉलिंस को एलए नाइट के खिलाफ मैच में इंजरी आ गई थी. वह लंबे समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं. अब उनका एक खास वीडियो सामने आया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 21, 2025 08:34
WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 काफी नजदीक है. इससे पहले सैथ रॉलिंस का एक्शन से बाहर होना सभी के लिए बुरी खबर है. Saturday Night’s Main Event में एलए नाइट के खिलाफ मैच में रॉलिंस के घुटने में इंजरी आ गई थी. पहले लगा कि यह स्टोरीलाइन का हिस्सा है लेकिन बाद में सैथ ने खुद इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह अब WrestleMania 42 तक वापसी कर पाएंगे. उनकी वजह से कंपनी को भी नुकसान हो रहा है. खैर रॉलिंस की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. उनका एक दिल दुखाने वाला वीडियो सामने आया है.

सैथ रॉलिंस का आया नया वीडियो

Saturday Night’s Main Event में जब सैथ रॉलिंस को इंजरी आई तो एलए नाइट ने तुरंत उन्हें BFT लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक मैच में रॉलिंस को जीत मिलने वाली थी लेकिन इंजरी की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा. रॉलिंस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इंजरी जितनी गंभीर है उससे कहीं अधिक गंभीर बताई जा रही है.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक वीडियो पोस्ट की है. रॉलिंस के घुटने में ब्रेस लगा हुआ है और वह बैसाखी के सहारे चल रहे हैं. एक बात अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुई है कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है. रॉलिंस का इस तरह से चलना काफी सवाल खड़े कर रहा है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉलिंस की चोट को गंभीर दिखाया जा रहा है ताकि वह SummerSlam 2025 में अचानक आकर अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकें.

SummerSlam 2025 में सैथ रॉलिंस का बड़ा मैच हुआ था तय

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी कर ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड पर अटैक किया. इनके साथ पॉल हेमन भी मौजूद थे. रेंस ने सीएम पंक और जे उसो को बचाया. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने SummerSlam 2025 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस के साथ कराने की योजना बनाई थी. रॉलिंस बाहर हो गए हैं तो यह मैच रद्द कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि रेंस की टक्कर अब ब्रॉन ब्रेकर के साथ हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-WWE ने 3 यंग रेसलर्स को फ्यूचर स्टार के तौर पर चुना, Roman Reigns-John Cena जैसे दिग्गजों की लेंगे जगह

 

First published on: Jul 21, 2025 08:34 AM

संबंधित खबरें