Becky Lynch: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बैकी लिंच की गंदी हरकत देखने को मिली. बैकी ने अकीरा टोजावा के ऊपर हमला किया. यह देखकर सभी चौंक गए. हालांकि, उन्होंने यह कारनामा बैकस्टेज सैगमेंट में किया. इतना ही नहीं बैकी ने मैक्सिकन डुप्री पर भी अटैक किया. ऑफिशियल्स ने आकर बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया. इसके बाद वहां पर बैकी के पति सैथ रॉलिंस भी आए.
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच का उड़ा मजाक
बैकी लिंच ने हाल ही में सैथ रॉलिंस के ग्रुप द विजन को ज्वाइन किया. पिछले महीने बैकी ने मैक्सिकन डुप्री को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हराया था. डुप्री मौजूदा समय में NXT में भी काम कर रही हैं. रिंग में अपने एक्शन को बेहतर बनाने के लिए वह यह कार्य कर रही हैं.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में खास बैकस्टेज सैगमेंट हुआ. अकीरा टोजावा अपनी अल्फा अकादमी पार्टनर डुप्री से कहते हुए नज़र आए कि उन्हें उनके काम पर गर्व है. उन्होंने ड्रुप्री को आगे के लिए भी उत्साहित महसूस कराया. वहां पर अचानक बैकी लिंच ने एंट्री की. लिंच ने डुप्री से कहा कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है. बैकी ने कहा कि डुप्री एक असफल इंसान हैं. ड्रुपी ने बैकी के ऊपर तंज कसते हुए एजे ली का जिक्र भी किया. इसके बाद टोजावा ने ली का नाम दोहराकर बैकी का मजाक उड़ाया. बैकी ने आक्रामक होकर टोजावा को मुक्का मारकर गिरा दिया. उन्होंने इसके बाद पीछे से आकर डुप्री पर भी अटैक किया.
BECKY LYNCH IS COMPLETELY UNHINGED! 🫢 pic.twitter.com/iK57FVFN0y
---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने वापसी कर मचाया तांडव, दुश्मनों को तहस-नहस करते हुए भाइयों को दिलाई जीत
WWE Wrestlepalooza 2025 में बैकी लिंच को मिली थी हार
हाल ही में हुए Wrestlepalooza 2025 में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का मुकाबला सीएम पंक और एजे ली के साथ हुआ था. इनके बीच हुआ मुकाबला काफी तगड़ा रहा था. फैंस ने भी इसका खूब लुत्फ उठाया. अंत में ली और पंक को शानदार जीत मिली. हालांकि, इसके बाद से अभी तक ली और पंक रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं. कहा जा रहा है कि आगे जाकर ली और बैकी के बीच सिंगल्स मैच हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के परिवार में आई दरार, WWE में वापसी बनी बड़ी मुसीबत, जल्द फैंस को मिलेगा नया ट्राइबल चीफ!