WWE: WWE में ट्रिपल एच के एरा में काफी बदलाव हो चुके हैं. कुछ स्टार्स अपनी मेहनत से टॉप पर पहुंच चुके हैं. इन्हें बढ़िया पुश दिया गया है. WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें विंस मैकमैहन ने आगे बढ़ाया लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें भाव नहीं दिया. यहां तक कि ये अब धीरे-धीरे गुमनाम होते जा रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम ऑस्टिन थ्योरी का है.
2021 और 2022 थ्योरी के लिए बढ़िया रहा. विंस मैकमैहन खुद उनके साथ स्टोरी में शामिल हुए. तब पता चल गया था कि ऑस्टिन फ्यूचर स्टार हैं और वह बहुत जल्द वर्ल्ड चैंपियन भी बन जाएंगे. 2022 में मैकमैहन के जाने के बाद थ्योरी के सारे सपने टूट गए. ट्रिपल एच ने उन्हें मिड-कार्ड में डाल दिया. इसे लेकर थोड़ा बहुत विवाद भी हुआ. खैर अब थ्योरी को लेकर एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिस पर शायद ही किसी को विश्वास होगा.
ऑस्टिन थ्योरी का हुआ बुरा हाल
ऑस्टिन थ्योरी पिछले कुछ सालों से ग्रेसन वॉलर के साथ ए-टाउन डाउन अंडर टीम में काम कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कई हफ्तों से थ्योरी का Raw में कुछ अता-पता नहीं है. वॉलर भी अब धीरे-धीरे न्यू डे टीम को ज्वाइन करने की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसा लगता है कि थ्योरी और वॉलर अलग हो चुके हैं. ऑस्टिन के फ्यूचर पर अब तलवार लटक चुकी है. उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन 527 दिनों से ऑस्टिन थ्योरी ने WWE में एक भी सिंगल्स मैच नहीं जीता है. यह आंकड़ा कहीं ना कहीं थ्योरी के करियर के लिए बहुत दुखद है. थ्योरी ने आखिरी बार 26 जनवरी, 2024 को SmackDown में कार्मेलो हेज के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह ग्रेसन वॉलर के साथ टैग टीम में आ गए थे. हालांकि, तब से सिंगल्स मैचों में थ्योरी को निराश ही होना पड़ा है. थ्योरी अपने करियर में बनाए गए इस शर्मनाक रिकॉर्ड को कभी भूल नहीं पाएंगे.
Austin Theory hasn’t won a singles match on WWE TV in 527 days now😳 pic.twitter.com/fxjVZjTty3
— WRESTLING REPUBLIC (@wraslinrepublic) July 6, 2025
WWE में कैसा रहा है ऑस्टिन थ्योरी का करियर
ऑस्टिन थ्योरी 27 साल के हैं. छोटी से उम्र में वह WWE में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. विंस मैकमैहन की छत्रछाया में उन्हें खूब कामयाबी मिली थी. थ्योरी ने दो बार यूएस चैंपियनशिप जीती है. एक बार वह WWE टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं. इसके अलावा 2022 में उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल किया था. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच शायद अब उन्हें सिंगल स्टार के रूप में आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. फिलहाल तो यह देखना होगा कि WWE टीवी पर वह कब नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में मचेगा गदर, Roman Reigns के दुश्मन का होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच, 8 स्टार्स बरपाएंगे कहर