John Cena: 11 अक्टूबर, 2025 को WWE Crown Jewel होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. शो में सबसे बड़ा मैच जॉन सीना का होगा. उनकी टक्कर एजे स्टाइल्स के साथ होने वाली है. 2018 के बाद पहली बार दोनों का मुकाबला होगा. इन दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों 2-2 की बराबरी पर चल रहे हैं. अब देखना होगा कि अंतिम मैच में कौन जीत हासिल करेगा. खैर मुकाबले से पहले स्टाइल्स ने अपनी जीत की हुंकार भर दी है.
WWE Raw में एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले को लेकर सबसे पहले पहल की. उन्होंने सोशल मीडिया पर मैच के लिए कहा. स्टाइल्स ने उनकी चुनौती को स्वीकार किया. ट्रिपल एच ने इसके बाद दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया. आपको बता दें कि सीना के फेवरेट विरोधियों में से एक स्टाइल्स रहे हैं. इस वजह से ही अपने रिटायरमेंट टूर में स्टाइल्स का सामना सीना करना चाहते हैं.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एजे स्टाइल्स ने ड्रेगन ली के साथ रिंग में कदम रखा. उन्होंने जॉन सीना के साथ आगामी मैच को लेकर कहा,”मुझे Crown Jewel में भी एक मैच मिला है. आप लोगों की बदौलत Crown Jewel में जॉन सीना के खिलाफ मेरा मैच है. तो मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मुझे वह करने का मौका मिला जो पसंद है. मुझे सीना को हराने का मौका मिला है. मैं उन्हें करारी हार देने के लिए तैयार हूं”.
"I GET TO BEAT UP JOHN CENA!" 😂
AJ Styles thanks the WWE Universe for speaking up and helping him get his match against John Cena at Crown Jewel! pic.twitter.com/nJHrGjPCZ9---विज्ञापन---— WWE (@WWE) September 30, 2025
जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच कितने मुकाबले हो चुके हैं?
एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच अभी तक चार मुकाबले हुए हैं. दोनों के बीच पहला सिंगल मुकाबला Money in the Bank 2016 में हुआ था. वहां स्टाइल्स ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद SummerSlam 2016 में दोनों की टक्कर हुई. वहां पर भी स्टाइल्स ने विजय प्राप्त की. इनके बीच तीसरा मैच Royal Rumble 2017 में हुआ था. वहां पर हुए WWE चैंपियनशिप मैच में सीना ने बाजी मारी. स्टाइल्स और सीना के बीच अंतिम मुकाबला 27 फरवरी, 2018 को SmackDown में हुआ था. वहां पर सीना ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:–WWE में John Cena और AJ Styles में कौन किस पर भारी, Crown Jewel 2025 से पहले देखें दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड