---विज्ञापन---

WWE

10 साल बाद WWE में AJ Lee ने अपने पति के साथ मिलकर दुश्मनों को चटाई धूल, Triple H हुए गदगद

WWE Wrestlepalooza 2025 में एजे ली का जलवा देखने को मिला. उन्होंने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को हराया. जानिए पूरे मुकाबले में क्या-क्या हुआ?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 21, 2025 10:19
एजे ली

AJ Lee Win: WWE Wrestlepalooza 2025 में फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. एजे ली के ऊपर सभी की नजरें थीं. 2015 के बाद पहली बार उन्होंने WWE रिंग में मैच लड़ा. उन्होंने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना किया. ली को देखकर फैंस काफी खुश हो गए. उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया. अपने पुराने अंदाज में ही तगड़ा एक्शन दिखाया. एकदम फिट वह लग रही थीं. पंक ने उनका बढ़िया साथ दिया.

WWE Wrestlepalooza 2025 में एजे ली की हुई जीत

Wrestlepalooza 2025 में हुआ मिक्सड टैग टीम मैच काफी तगड़ा रहा. सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने चीटिंग करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. दोनों ने पंक और ली के ऊपर माइंडगेम्स के जरिए हमला भी किया. पंक कई देर तक ली को टैग नहीं दे पाए. इस बात से फैंस भी थोड़ा नाराज हुआ. जब एजे को टैग मिला तो सभी खुश हो गए. उन्होंने बैकी की हालत खराब की. उन्होंने रॉलिंस को भी लपेटे में लिया. पंक और ली की केमिस्ट्री देखकर सभी खुश हो गए थे.

मैच में रॉलिंस ने भी ली के ऊपर हमला किया. हालांकि, उन्हें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. लिंच ने एजे को मैन हैंडल स्लैम लगाकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली. मुकाबले का अंत काफी मजेदार रहा. अनाउंस टेबल पर रॉलिंस को पंक GTS लगाने वाले थे लेकिन एजे ने वहां पर कूद मार दी. पंक, रॉलिंस और ली धराशाई हो गए. रिंग के अंदर इसका फायदा बैकी ने उठाना चाहा लेकिन एजे ने उन्हें ब्लैक विंडो सबमिशन मूव में फंसा दिया. कुछ देर बाद बैकी ने टैपआउट कर दिया. इस तरह पंक और ली को जीत मिल गई. दोनों ने खास अंदाज में फैंस के सामने जीत का जश्न मनाया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में The Undertaker ने की धमाकेदार वापसी, Triple H की पत्नी Stephanie McMahon को लेकर किया ऐतिहासिक ऐलान

ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया

एजे ली को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने रेसलिंग कभी छोड़ी ही नहीं थी. उनके एक्शन से पता चलता है कि उन्होंने बहुत मेहनत रिंग में वापस आने के लिए की है. ट्रिपल एच भी उन्हें देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने ली के लिए पॉजिटिव बातें कहीं. द गेम ने कहा,”ऐसे वापस आ गईं जैसे कभी गई ही नहीं. WWE पावर कपल्स के बीच जबरदस्त मैच”.

ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza रिजल्ट्स, 20 सितंबर, 2025: Brock Lesnar ने John Cena को धोया, Roman Reigns के भाइयों की हार

First published on: Sep 21, 2025 10:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.