---विज्ञापन---

WWE

4 WWE दिग्गज जिनकी छोटी सी उम्र में निधन से रेसलिंग जगत में छाया सन्नाटा

WWE के कुछ दिग्गजों की जिंदगी बहुत छोटी रही है. अपनी खास प्रतिभा के कारण इन्होंने फैंस का खूब दिल जीता. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Updated: Jul 4, 2025 13:00

WWE: WWE द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन किया जा रहा है. कई रेसलर्स ने अपना बड़ा नाम बनाया लेकिन कुछ गुमनाम भी हो गए. कई जाने-माने सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने लंबी उम्र जी है लेकिन कुछ की मौत समय से पहले हो गई. इनके जाने से रेसलिंग की दुनिया में सन्नाटा छा गया था. फैंस को पिछले कुछ सालों में कई दुखद और चौंकाने वाले मौतों का शोक मनाना पड़ा है. यहां हम आपको चार दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनका कम उम्र में निधन हो गया.

 

---विज्ञापन---

एडी गुरेरो

एडी गुरेरो अपनी शानदार इन-रिंग प्रतिभा के लिए जाने जाते थे. आज भी उनका जिक्र होता है. क्राउड का मनोरंजन करने की महारथ उन्हें हासिल थी. 13 नवंबर, 2005 को गुरेरो को उनके घर पर बेहोशी की हालत में पाया गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था. 38 साल की उम्र में उनके निधन से रेसलिंग जगत में शो की लहर दौड़ गई थी.

---विज्ञापन---

 

ओवेन हार्ट

ओवेन हार्ट का नाम भी दिग्गजों की लिस्ट में आता है. बहुत कम समय में वह फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे. उनकी भी 34 साल की उम्र में मौत हो गई थी. दरअसल एक रेसलिंग मैच में स्टंट के दौरान रस्सियों के सहारे उन्हें नीचे उतरना था. उस समय वह गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें लग गई थीं. वह खुद को संभाल नहीं पाए थे.  उनके निधन पर भी फैंस का दिल टूटा था.

ब्रे वायट

2023 में ब्रे वायट सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए थे. वायट अपने खास कैरेक्टर के लिए जाने जाते थे. लगातार वह गिमिक में बदलाव करते रहते थे. दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही थी. वायट का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. उनकी मौत से भी रेसलिंग जगत को तगड़ा झटका लगा था. आज भी कई रेसलर्स उन्हें रिंग में टिब्यूट देते हैं.

क्रिस बेनोईट

क्रिस बेनोईट रिंग में अपनी खास तकनीकि के लिए जाने जाते थे. बहुत कम समय में उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम बना लिया था. फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे. हालांकि, उनके करियर का अंत खराब अंदाज में हुआ था. जून, 2007 में बेनोईट ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी थी. इसके बाद क्रिस ने खुद भी आत्महत्या कर ली. 40 साल की उम्र में ही वह दुनिया छोड़कर चले गए.

ये भी पढ़ें:-16 साल छोटी साथी रेसलर से दिल लगा बैठा WWE का पूर्व चैंपियन, तस्वीर के बाद रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

First published on: Jul 04, 2025 12:59 PM

संबंधित खबरें