---विज्ञापन---

WWE

WWE के 4 दिग्गजों की बेटियों ने बदल दी ‘पापा की परियों’ वाली कहावत, सॉलिड पंच से लिखी सफलता की कहानी

कुछ WWE दिग्गजों की बेटियों ने अपने काम से सभी की खूब वाहवाही लूटी है. इन सभी ने अपने पिता की राह पकड़ कर सफलता अर्जित कर ली है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 1, 2025 13:42
WWE

Daughters Of WWE Legends: WWE का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. कई रेसलर्स ने नया मुकाम हासिल कर नाम कमाया. हल्क होगन, द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गजों को हमेशा उनके कारनामों के लिए याद किया जाता है. WWE में कई ऐसे दिग्गज रहे हैं जिनकी बेटी ने खूब नाम कमाया है. शायद ही इस बारे में कभी किसी ने सोचा होगा. इन्होंने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर सफलता की सीढ़ी चढ़ ली है. इन स्टार किड्स ने अपना ही नहीं बल्कि अपने पिता का नाम भी रोशन कर दिया. यहां हम आपको चार WWE दिग्गजों की बेटियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने बड़ी उपलब्धियां हासिल कर बहुत तारीफ लूटी है.

ब्रॉक लैसनर

WWE में ब्रॉक लैसनर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कई सालों से वह WWE में काम कर रहे हैं. रेसलिंग वर्ल्ड में उनका नाम सभी के दिल और दिमाग में गूंजता है. लैसनर को फ्यूचर में जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. लैसनर की बेटी का नाम मया लैसनर है. 23 साल की मया मौजूदा समय में अपने एथलेटिक करियर में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. स्टारडम और सफलता की राह उन्होंने पकड़ ली है. मया कोलोराडो यूनिवर्सिटी में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. वह दो बार एनसीएए आउटडोर शॉट पुट का टाइटल जीत चुकी हैं.

---विज्ञापन---

द रॉक

द रॉक भी WWE के लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं. अभी भी वह समय मिलने पर बीच-बीच में WWE रिंग में आते रहते हैं. उनका नाम अब हॉलीवुड में भी गूंजता है. जब भी वह रिंग में एंट्री करते हैं तो फैंस की इनर्जी दोगुनी हो जाती है. रॉक की बेटी का नाम एवा है. मौजूदा समय में वह NXT की जनरल मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं. 2020 में उन्होंने WWE में एंट्री की थी. इसके बाद वह इन-रिंग एक्शन में भी नज़र आईं. NXT में अब एवा का बहुत बड़ा रोल है. रॉक भी उनकी सफलता से काफी खुश हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Cody Rhodes और Randy Orton के बड़े मैच का ऐलान, Roman Reigns के दुश्मनों से होगी टक्कर

रिक फ्लेयर

हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर को ग्रेटेस्ट प्रोफेशनल रेसलर की लिस्ट में रखा जाता है. 16 बार उन्होंने WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. रिक ने दिग्गजों के साथ काम किया और WWE को आगे बढ़ाया. वह हमेशा विंस मैकमैहन और कंपनी के प्रति वफादार रहे. रिक की बेटी का नाम शार्लेट फ्लेयर है, जिन्हें लगभग सभी रेसलिंग प्रेमी जानते हैं. शार्लेट ने अपने पिता की तरह ही WWE में बड़ा नाम बना लिया है. वह 14 बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं. कंपनी ने हमेशा उन्हें बड़ा पुश दिया.

जेम्स हेनरी नीडहार्ट

जेम्स हेनरी नीडहार्ट को आज के समय में बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन रेसलिंग में उनका दबदबा भी रहा है. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में WWF (अब WWE) में काम किया था. वह ब्रेट हार्ट के साथ दो बार टैग टीम चैंपियन भी रहे. रेसलिंग को ऊंचाई तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा. नीडहार्ट की बेटी का नाम नटालिया है, जिन्होंने WWE में जबरदस्त काम कर सभी की वाहवाही लूटी है. विमेंस डिवीजन में उनका काफी दबदबा है. नटालिया को फ्यूचर में जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-बचपन में ही WWE दिग्गज John Cena के प्यार में दीवानी हो गई थी मौजूदा चैंपियन, खुद स्वीकार की दिल की बात

First published on: Oct 01, 2025 01:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.