---विज्ञापन---

WWE

3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी Survivor Series 2025 में हार से फैंस का जमकर फूट सकता है गुस्सा

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. सभी इसके लिए तैयार हैं. वहां पर कुछ स्टार्स की हार से फैंस का दिल टूट सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 25, 2025 16:09
WWE

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस और स्टार्स इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी ने चार मुकाबलों का ऐलान किया है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें हैं. इनका बिल्डअप बहुत ही गजब के अंदाज में किया गया है. कंपनी के टॉप स्टार्स इसमें परफॉर्म करेंगे. ट्रिपल एच को अपनी बुकिंग पर भी ध्यान देना होगा. थोड़ा भी गड़बड़ हुई तो मामला खराब हो सकता है. इस आर्टिकल में हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनकी Survivor Series 2025 में हार से फैंस का जमकर गुस्सा फूट सकता है.

रोमन रेंस

Survivor Series 2025 में रोमन रेंस भी एक्शन में दिखाई देंगे. मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा वह हैं. उनके साथ सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स रहेंगे. रेंस कंपनी के बड़े स्टार हैं. उनकी फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनकी हार किसी को भी बर्दाश्त नहीं होगी. ट्रिपल एच को इस बार ध्यान देना होगा. पिछले महीने Crown Jewel 2025 में भी उन्हें ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार मिली थी. लगातार दूसरी हार से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw ऑफ-एयर होने के बाद Roman Reigns ने साथियों के साथ किस अंदाज में मनाया जश्न? देखें वायरल वीडियो

जॉन सीना

Survivor Series 2025 में जॉन सीना अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. हाल ही में उन्होंने टाइटल जीता था. सीना अंतिम बार इस पीएलई में नज़र आएंगे इसके बाद आगामी 13 दिसंबर को वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. सीना अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में उनकी हार भी कोई नहीं देखना चाहेंगे. मिस्टीरियो के खिलाफ वह हार गए तो फिर फैंस नाराज हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

स्टेफनी वकेर

Survivor Series 2025 में स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. स्टेफनी ने कुछ महीने पहले ही चैंपियनशिप जीती थी. स्टेफनी को अब कंपनी ने बतौर चैंपियन टाइम देना चाहिए. उनकी हार भी कोई सहन नहीं कर पाएगा. सबसे बड़ी बात है कि अगर उनके टाइटल रन को इतनी जल्दी खत्म कर दिया गया तो फिर तगड़ा नुकसान हो सकता है. उनका उभरता करियर बर्बाद हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-224 दिन बाद WWE रिंग में हॉल ऑफ फेमर को मिली पहली जीत, पिछले हफ्ते John Cena का दिया था साथ

First published on: Nov 25, 2025 04:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.