WWE: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एजे ली ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया. 2015 में उन्होंने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. ट्रिपल एच ने उन्हें वापस लाकर सभी को खुश कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि ली ने अपने होमटाउन शिकागो में एंट्री की. अब कुछ अन्य स्टार्स के आने की संभावनाएं भी बढ़ चुकी हैं. इनकी भी जल्द से जल्द वापसी देखने को मिल सकती है. यहां हम आपको ली के बाद तीन WWE दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिनकी वापसी अब ट्रिपल एच करा सकते हैं.
द रॉक
WWE फैंस इस समय द रॉक से नाराज चल रहे हैं. Elimination Chamber 2025 में उनके इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया था. ऐसा लगा था कि वह इसके बाद टीवी पर बने रहेंगे लेकिन यह नहीं हुआ. अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है. WWE टीवी से वह पूरी तरह से गायब हैं. सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा लगातार चल रही है. ट्रिपल एच अब किसी सही मौके पर रॉक की वापसी करा सकते है. वैसे भी आप सभी को पता है कि रॉक कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. रॉक का रिंग में आना अब बनता भी है.
ब्री बैला
ब्री बैला कई बार WWE रिंग में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. उनकी बहन निकी बैला एक्टिव हो गई हैं. वह बढ़िया काम कर रही हैं. बहुत जल्द बैला सिस्टर्स का रीयूनियन देखने को मिल सकता है. एजे ली की वापसी के बाद ब्री के आने की संभावनाएं भी बढ़ चुकी हैं. आगे जाकर ब्री और निकी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमाते हुए दिख सकती हैं. ट्रिपल एच ने इस तरह का प्लान जरूर बनाया होगा. WWE के विमेंस डिवीजन का आगे बढ़ाने में ब्री का बहुत बड़ा रोल रहा है.
पेज
एजे ली ने अपनी वापसी से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कुछ ऐसा ही पेज के आने पर भी हो सकता है. पेज का WWE में बहुत बड़ा नाम है. वह कंपनी में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. पेज ने इस साल की शुरुआत में AEW को अलविदा कह दिया था. मौजूदा समय में वह फ्री-एजेंट हैं. ट्रिपल एच बहुत जल्द उन्हें वापस लाकर WWE यूनिवर्स को हैरान कर सकते हैं. उनके आने से WWE का विमेंस डिवीजन और ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE की मौजूदा चैंपियन ने 800 दिन पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने का किया दावा, अगले हफ्ते होगा बड़ा मैच