---विज्ञापन---

WWE

3 वुमेंस WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार शादी की है

Womens Stars Married Multiple Times: WWE में द अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, ऐज और हल्क होगन जैसे कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा बार शादी की है. कई सारी वुमेंस रेसलर्स भी हैं, जिनके निजी जीवन में चीजें अच्छी नहीं रही हैं और उन्होंने 2 या उससे ज्यादा बार शादी की है. लिस्ट में एक मौजूदा वुमेंस सुपरस्टार का नाम भी शामिल है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 13, 2025 12:44
Womens Stars Married Multiple Times
कुछ स्टार्स की दो या उससे ज्यादा बार शादी हुई है

Female Superstars Married 2 or More Times: WWE इतिहास में कई सारी फेमस वुमेंस सुपरस्टार्स रही हैं. कुछ को अपने जीवन साथी WWE में काम करते हुए मिले हैं. अमूमन अपने करियर पर ध्यान देने या निजी कारणों से कई बार सुपरस्टार्स के रिश्ते तार-तार हो जाते हैं और उनका तलाक हो जाता है. अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, हल्क होगन और ऐज जैसे दिग्गजों ने 2 या उससे ज्यादा बार शादी की है. चुनिंदा वुमेंस स्टार्स भी हैं, जिनकी शादियां लंबी नहीं चल पाई और डिवोर्स हो गया. आइए 3 वुमेंस WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है.

1. WWE दिग्गज सेबल

सेबल WWE इतिहास की सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं. वो एटीट्यूड एरा में काफी लोकप्रिय रही थीं. बता दें कि उन्होंने तीन बार शादी की है. उन्होंने 1987 में वैन रिचर्डसन से शादी की थी लेकिन 1991 में उनके पति का निधन हो गया. इसके बाद सेबल ने 1994 में पूर्व WWE स्टार मार्क मेरो से शादी की लेकिन 2004 में उनका रिश्ता तार-तार हो गया. सेबल ने ब्रॉक लैसनर को डेट करना शुरू किया और 2006 में उनकी शादी हो गई. ये सेबल की तीसरी शादी थी और इसके बाद से वो लैसनर के साथ हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में ‘शर्मनाक’ हार के बाद कौन होगा Roman Reigns का अगला चैलेंजर? ये 3 स्टार्स बढ़ाएंगे ट्राइबल चीफ की टेंशन!

---विज्ञापन---

2. शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर ने WWE में शानदार काम किया है और वो सबसे ज्यादा बार वुमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली स्टार हैं. फ्लेयर का निजी जीवन काफी विवादित रहा है. उन्होंने 2010 में रिकी जॉनसन से शादी की थी लेकिन फरवरी 2013 में उनका तलाक हो गया. शार्लेट की दूसरी शादी पूर्व TNA स्टार थॉम लैटिमर से 2013 में हुई थी लेकिन दो साल में ही वो अलग हो गए. शार्लेट फ्लेयर ने इसके बाद काफी समय तक सिंगल रहने का फैसला किया. उन्होंने AEW स्टार एंड्राडे से मई 2022 में शादी की थी लेकिन 2025 की शुरुआत में खबर आई कि उनका जून 2024 में डिवोर्स हो गया.

3. बेथ फीनिक्स

बेथ फीनिक्स WWE में अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने 2001 में जोई नाइट से शादी की थी और 9 साल तक वो साथ रहे. 2010 में उनका तलाक हो गया. फीनिक्स ने WWE दिग्गज ऐज को डेट करना शुरू किया और दोनों ने 2016 में शादी की. इसके बाद से दोनों साथ हैं. बेथ ने भी दो शादियां की. उन्हें WWE रिंग में अपने पति ऐज के साथ काम करने का चांस भी मिला है.

ये भी पढ़ें:- WWE स्टार से छिना ‘ताज’, खून से लथपथ फेमस रेसलर ने जीती चैंपियनशिप, 140 दिनों की बादशाहत का अंत

First published on: Oct 13, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.