John Cena: WWE Clash in Paris 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिले. जॉन सीना ने भी एक्शन से सभी का दिल जीता. उनका मैच लोगन पॉल के साथ हुआ. मैच में सीना को फैंस का भरपूर समर्थन दिया. पॉल ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी. अंत में दिग्गज ने लोगन को शानदार अंदाज में हराया. खैर अब सभी के दिमाग में एक ही चीज चल रही है कि सीना का अगला मैच किसके साथ होगा. यहां हम आपको 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE में सीना के अगले विरोधी हो सकते हैं.
ड्रू मैकइंटायर
जॉन सीना दिसंबर में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. ऐसे में उनके पास अब कुछ ही डेट्स बची हैं. इसके अलावा वह कुछ ही स्टार्स का सामना करेंगे. लिस्ट में एक नाम बहुत पहले से ड्रू मैकइंटायर का भी है. मैकइंटायर कई बार सीना को मैच के लिए ललकार चुके हैं. हालांकि, उन्हें आजतक कोई जवाब नहीं मिला है. सीना की राइवलरी इस समय कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के साथ चल रही है. रोड्स कुछ हफ्तों से गायब चल रहे हैं. ऑर्टन के साथ मैकइंटायर के पहले कुछ मुकाबले हो चुके हैं. SmackDown के आगामी एपिसोड में सीना आने वाले हैं. हो सकता है कि वहां पर सीना को ड्रू की चुनौती मिल जाए.
ब्रॉक लैसनर
समरस्लैम 2025 नाइट-2 का अंत गजब के अंदाज में हुआ था. वहां पर कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए सीना को एफ-5 लगाया. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि लैसनर और सीना के बीच एक अंतिम मैच होगा. लैसनर तब से WWE टीवी पर नहीं आए हैं. WWE द्वारा अब लैसनर और सीना की टक्कर कराई जा सकती है. लैसनर वीकली शोज में आकर सीना का बुरा हाल कर सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच बुक किया जा सकता है.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले कुछ सालों में बतौर हील जबरदस्त काम कर अपना नाम ऊंचा कर लिया है. मौजूदा समय में उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी है. जजमेंट डे के सदस्यों का उन्हें अच्छा साथ मिला है. कुछ समय पहले जॉन सीना ने कहा कि था कि वह अपने रिटायरमेंट टूर में मिस्टीरियो के साथ भी लड़ना चाहते हैं. मजेदार बात यह है कि लैजेंड्री करियर के बावजूद सीना आजतक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत नहीं पाए हैं. इस कहानी के तहत अब वह डॉमिनिक का सामना कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Roman Reigns की टूटी पसलियां, WWE से हुए बाहर, Clash in Paris 2025 में हुआ था जानलेवा हमला