Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE के 3 बड़े स्टार्स जो इस हफ्ते Raw में वापसी कर बवाल मचा सकते हैं

WWE Saturday Night's Main Event के बाद Raw का पहले शो के शानदार होने की उम्मीद है. फैंस को वहां पर बड़े तोहफे मिल सकते हैं. कुछ स्टार्स की वापसी लगभग तय लग रही है.

इन WWE स्टार्स की हो सकती है वापसी

Raw Return: WWE Saturday Night's Main Event शो बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को चार मुकाबले देखने को मिले. अब सभी की नजर Raw के एपिसोड पर होंगी. हमेशा किसी बड़े इवेंट के बाद कुछ स्टार्स की वापसी जरूर कराई जाती है. ट्रिपल एच हमेशा इस तरह का सरप्राइज देते आए हैं. इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. रेड ब्रांड में फैंस को खास तोहफे मिल सकते हैं. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में आकर बवाल मचा सकते हैं.

बैकी लिंच

WWE Survivor Series 2025 के बाद से बैकी लिंच अभी तक टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं. पिछले महीने वो मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप हार गई थीं. मौजूदा समय में वो WWE के कुछ कर्मचारियों से खुश नहीं हैं. लगातार उन्होंने रेड ब्रांड का बहिष्कार किया है. Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में डुप्री अपनी चैंपियनशिप को आईवी नाईल के खिलाफ डिफेंड करेंगी. हो सकता है कि मुकाबले में बैकी लिंच एंट्री कर बवाल मचा दें. लिंच कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें डुप्री से टाइटल वापस चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के 23 साल के WWE करियर में 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबमिशन से हार मानने पर मजबूर किया

---विज्ञापन---

चैड गेबल

चैड गेबल भी लंबे समय से इन-रिंग एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कुछ महीने पहले चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. हाल ही में उनकी वापसी की अफवाहें सामने आई थीं. गेबल के लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. इसके बावजूद कंपनी उन्हें बड़ा पुश देने में नाकाम रही है. एक समय लगा था कि वो आईसी टाइटल जीतेंगे, लेकिन कंपनी ने सही बुकिंग नहीं की. Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में गेबल एक नए कैरेक्टर के साथ वापसी कर सकते हैं.

एजे ली

WWE Survivor Series 2025 के बाद से एजे ली भी गायब चल रही हैं. उनकी अब वापसी कब होगी, ये भी सवाल बना हुआ है. एजे की बैकी लिंच के साथ राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है. Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में वो आकर लिंच के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकती हैं. पिछले हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर ने सीएम पंक पर निशाना साधते हुए कहा कि वो ली को उनसे छीन लेंगे. हो सकता है कि ली इस हफ्ते ब्रेकर को जवाब देने के लिए वापसी करें.

ये भी पढ़ें:-WWE में बहुत जल्द 21 साल छोटे रेसलर से होगी Brock Lesnar की टक्कर! Triple H ने किया बड़ा खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---