---विज्ञापन---

WWE

3 कारण क्यों WWE Survivor Series 2025 में मेंस WarGames मैच में Roman Reigns और उनके साथियों की करारी हार हुई

WWE Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. आइए आपको इसके पीछे की कुछ वजहों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 30, 2025 10:13
Survivor Series

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 अब इतिहास का पन्नों में दर्ज हो गया है. फैंस को वहां पर चार तगड़े मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में मेंस वॉरगेम्स मैच हुआ. रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सीएम पंक और द उसोज़ की टक्कर ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल से हुई. मुकाबला काफी तगड़ा रहा. एक ब्लैक हुड पहने हुए शख्स ने हील टीम की मदद की. अंत में ब्रेकर ने पंक को पिन करते हुए टीम को जीत दिलाई. इस आर्टिकल में हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों Survivor Series 2025 में मेंस WarGames मैच में रेंस और उनके साथियों की करारी हार हुई.

बेबीफेस टीम के खराब केमिस्ट्री

रोमन रेंस और उनके साथियों की केमिस्ट्री मुकाबले में बहुत खराब रही. शुरुआत में ही कोडी रोड्स ने गलती से सीएम पंक पर हमला कर दिया था. वहां पर टेंशन देखने को मिला. रोमन, पंक और कोडी के बीच पहले ही मामला गड़बड़ है. रेंस ने भी टीम के हित में काम नहीं किया. ऐसा लगा कि वह सिर्फ अकेले ही मैच खत्म करना चाहते हों. उसोज़ के साथ मिलकर भी वह काम करते तो शायद जीत मिल जाती. खराब केमिस्ट्री की वजह से भी बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series रिजल्ट्स, 29 नवंबर, 2025: Roman Reigns-Brock Lesnar ने मचाई तबाही, John Cena के टाइटल रन का अंत

---विज्ञापन---

WWE WrestleMania 42 का बिल्डअप

WWE ने WrestleMania 42 का बिल्डअप भी शुरू कर दिया है. अगर रोमन रेंस और उनके साथियों को जीत मिलती तो फिर आगे के लिए कोई कहानी नहीं बन पाती. बेबीफेस टीम में मामला गड़बड़ हो गया है तो फिर WrestleMania 42 के लिए अब स्टोरी निकल कर आएगी. मैच के बाद रेंस, पंक और कोडी के बीच टेंशन दिखाई दी. खासतौर पर रेंस और कोडी के बीच चीजें सही नहीं थी. रेंस ने रोड्स से कहा कि वह अंतिम बार उनके साथ टीम में थे. ऐसा लगता है कि रोड्स और रेंस के बीच आगे दुश्मनी देखने को मिलेगी. इनके बीच WrestleMania 42 में मैच हो सकता है.

द विज़न ग्रुप का काफी मजबूत होना

अगर आप विज़न ग्रुप पर नज़र डालेंगे तो सभी स्टार्स काफी खतरनाक थे. सभी की केमिस्ट्री भी शानदार रही. ऊपर से पॉल हेमन का इनके ऊपर हाथ था. बेबीफेस टीम में कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जो तेजी दिखाकर विज़न ग्रुप को धराशाई कर सकता हो. ब्रॉक लैसनर ने अकेले ही सभी की हालत खराब कर दी. ब्रॉन ब्रेकर ने अपने तूफानी स्पीयर से दम दिखाया. ब्रॉन्सन रीड, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल भी पीछे नहीं रहे. एक तरह से कहा जाए तो रोमन और उनके साथियों का हार का कारण विज़न का काफी मजबूत होना भी है.

ये भी पढ़ें:-46000 फैंस के बीच WWE Survivor Series 2025 में Roman Reigns की टीम की शर्मनाक हार, Brock Lesnar ने ढाया कहर

First published on: Nov 30, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.