---विज्ञापन---

WWE

3 बड़े सरप्राइज जो Triple H द्वारा WWE Survivor Series 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं

WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. सभी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर कंपनी द्वारा फैंस को कुछ सरप्राइज भी दिए जा सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 24, 2025 14:29
WWE Survivor Series 2025

Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 में इस बार बहुत मजा आने वाला है. यह WWE का चौथा सबसे बड़ा शो है जो हर साल आयोजित होता है. 29 नवंबर को फैंस को तगड़ा एक्शन दिखेगा. कंपनी कुछ मैचों का ऐलान कर चुकी है. मेंस और वॉरगेम्स मैच में हमेशा की तरह बवाल होना तय है. कंपनी द्वारा हमेशा कुछ अलग करके फैंस को चौंकाया भी जा सकता है. इस आर्टिकल में हम तीन बड़े सरप्राइज की बात करेंगे जो ट्रिपल एच द्वारा Survivor Series 2025 में फैंस को दिए जा सकते हैं.

द रॉक की वापसी

Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर ही जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद लगा था कि रॉक लगातार स्टोरी पर बने रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रॉक अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तो उनका आना बनता भी है. WWE Survivor Series 2025 उनकी वापसी के लिए परफेक्ट जगह है. वहां पर आकर वह अपने फैंस को खुश कर सकते हैं. ट्रिपल एच जरूर रॉक को लाकर दर्शकों को बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 के स्टेज का पहला खूबसूरत वीडियो आया सामने, देख खुश हो जाएंगे आप, कुछ दिन बाद मचेगा जबरदस्त बवाल

शो के अंत में क्रिस जैरिको की एंट्री

क्रिस जैरिको अप्रैल, 2025 के बाद से AEW में दिखाई नहीं दिए हैं. कहा जा रहा है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. पिछले कुछ महीनों से लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही है कि जैरिको दोबारा WWE में कदम रखने वाले हैं. आपको याद होगा कि 2023 के Survivor Series के अंत में सीएम पंक ने एंट्री की थी. उन्हें जबरदस्त पॉप मिला था. इस बार ऐसा ही कुछ जैरिको के साथ हो सकता है. ट्रिपल एच इस सरप्राइज से सभी को चौंका सकते हैं.

---विज्ञापन---

जे उसो का हील टर्न

WWE Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा जे उसो हैं. उनके साथ सीएम पंक, रोमन रेंस, जिमी उसो और कोडी रोड्स रहेंगे. ट्रिपल एच वहां पर जे का हील टर्न कराते हुए फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं. इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं. जे, जिमी और रेंस के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. जे और जिमी के बीच तो ज्यादा तनाव है. जे Survivor Series 2025 में बड़ा कदम उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE के हिटमैन ने Brock Lesnar की तारीफ करते हुए Goldberg की उड़ाई धज्जियां, इन-रिंग एक्शन का बनाया भद्दा मजाक

First published on: Nov 24, 2025 02:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.