WWE Stars Wife: WWE में इस समय टैलेंटेड रेसलर्स की भरमार है. मेंस और विमेंस दोनों डिवीजन में बवाल मचा हुआ है. कुछ ऐसे हैं जिनके पास खूब स्किल है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. हालांकि, ट्रिपल एच की बुकिंग हमेशा विवादों में रही है. इसके बावजूद बैकस्टेज का माहौल काफी मस्त है. द गेम की सभी तारीफ करते हैं. रोस्टर में अभी कुछ दिग्गज भी काम कर रहे हैं. बीच-बीच में इन्होंने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. खैर यहां हम तीन बड़े स्टार्स की बात करेंगे जिनकी पत्नी को अब WWE रिंग में आकर बवाल मचाना चाहिए.
एजे ली
सीएम पंक ने 2023 के अंत में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से वह अच्छा काम कर रहे हैं. एजे ली ने 2012 में WWE मेन रोस्टर में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने WWE में बहुत ही जबरदस्त काम किया. 2015 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया. सीएम पंक की वापसी के बाद से लगातार ली के भी WWE में आने की खबरें चल रही हैं. ली को अब एक अंतिम रन के लिए कंपनी में जरूर वापसी करनी चाहिए. पंक और ली की जोड़ी को WWE यूनिवर्स द्वारा खूब प्यार मिलता है. दोनों साथ काम करेंगे तो फिर इससे कंपनी को तगड़ा फायदा हो सकता है. ट्रिपल एच को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए.
सीजे पैरी
सीजे पैरी ने WWE में लाना नाम से काम किया था. वह अभी भी कंपनी के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट में हैं. फैंस उन्हें दोबारा इन-रिंग एक्शन में देखना चाहते हैं. लाना के पति का नाम रुसेव है. उन्होंने रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड के जरिए WWE में वापसी की थी. लाना और रुसेव की जोड़ी ने कंपनी में जबरदस्त काम किया. बतौर हील दोनों को खूब वाहवाही मिली. लाना का एक बार फिर WWE रिंग में आना अब बनता है. उनकी वजह से रुसेव को भी फायदा मिल सकता है. कंपनी को जरूर इनकी बुकिंग के बारे में सोचना चाहिए.
मरीस
मरीस ने 2006 में WWE में एंट्री कर ली थी. वह द मिज़ की पत्नी हैं. WWE में 2008 के बाद मरीस ने जबरदस्त काम कर सभी का दिल जीता. द मिज़ के साथ उनकी जोड़ी को खूब प्यार मिला. मरीस की वजह से ही मिज़ के हील कैरेक्टर को सफलता मिली. मरीस ने मिज़ के मैनेजर के रूप में भी कार्य किया. मरीस को भी अब WWE में वापसी के बारे में सोचना चाहिए. उनकी और मिज़ की जोड़ी एक बार फिर दम दिखा सकती है. सबसे बड़ी बात है कि इनके साथ आने से कुछ मजेदार कहानियां सामने निकल कर आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-Triple H ने Roman Reigns का पत्ता किया साफ! WWE Clash in Paris 2025 को लेकर आई दिल तोड़ने वाली खबर