Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 में रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा. उन्हें शो के लिए एडवर्टाइज किया गया है. अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि वो कौन से मुकाबले में हिस्सा लेंगे. उम्मीद के मुताबिक मेंस रॉयल रंबल मैच में ही वो एंट्री करेंगे. रेंस कंपनी के बड़े स्टार हैं. इस वजह से उनकी बुकिंग पर भी ध्यान देना होगा. 2025 उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा है. यहां हम उन तीन गलतियों की बात करेंगे जो रोमन को लेकर Royal Rumble 2026 में नहीं करनी चाहिए.
रोमन रेंस का सिंगल मैच नहीं होना चाहिए
WWE Royal Rumble 2026 में रोमन रेंस के रोल का अभी पता नहीं है. सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक वो टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. कभी भी उनकी वापसी हो सकती है. Royal Rumble में ट्रिपल एच ने रोमन को सिंगल मैच मैच में बुक नहीं करना चाहिए. उनकी इस गलती से फैंस का गुस्सा फूट सकता है. सभी रेंस को मेंस रंबल मैच में ही बवाल मचाते हुए देखना चाहेंगे. इस बात का ध्यान द गेम ने जरूर रखना होगा.
ये भी पढ़ें:-जर्मनी में होने वाले WWE Raw की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए भारत में कब, कहां और कैसे देखें LIVE?
रंबल मैच में शुरुआत में रोमन रेंस की एंट्री ना होना
सबसे बड़ा सवाल है कि रोमन रेंस अगर रंबल मैच में एंट्री करेंगे तो फिर कौन से नंबर पर आएंगे. इस पर भी चर्चा होनी जरूरी है. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग बाद में नहीं करनी चाहिए. रंबल मैच की शुरुआत में ही उन्हें आना चाहिए और मैच में अपना दबदबा दिखाना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो फिर फैंस नाराज हो सकते हैं. रेंस की लोकप्रियता को देखते हुए ट्रिपल एच को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
रोमन रेंस को रंबल मैच में कम टाइम देना
रॉयल रंबल मैच एक घंटे से ऊपर चलता है. 30 सुपरस्टार्स धमाकेदार अंदाज में एंट्री करते हैं. रोमन बड़े स्टार हैं और उन्हें सभी रंबल मैच में ज्यादा समय तक देखना चाहते हैं. ट्रिपल एच ने उनकी कम समय के लिए बुकिंग की तो फिर बवाल मच सकता है. ट्रिपल एच ने रोमन को आधे घंटे से ज्यादा समय के लिए जरूर बुक करना चाहिए. थोड़े ही टाइम में वो एलिमिनेट हो गए, तो फैंस का उत्साह भी कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में इस हफ्ते फैंस को मिलेगा सरप्राइज! ये 3 स्टार्स वापसी कर मचा सकते हैं बवाल










