John Cena: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. समरस्लैम में सीना को कोडी के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा. सीना दिसंबर में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं और उनके पास समय बहुत कम है. उनका करियर जबरदस्त रहा है और फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा. सीना को WWE में कुछ चीजें हासिल ना कर पाने का जिंदगी भर मलाल रह सकता है. यहां हम सीना के तीन बड़े सपनों के बारे में बात करेंगे जो उनके करियर खत्म होने से पहले अधूरे रह सकते हैं.
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना
अपने 17 वर्ल्ड टाइटल के अलावा जॉन सीना ने WWE में टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप भी हासिल की है. सीना ने अपने करियर में पहली बार यूएस टाइटल ही जीता था. इसके जरिए ही कंपनी में उनके सफर की शुरुआत की हुई थी. सीना अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कभी नहीं जीत पाए. समय की कमी को देखते हुए अब तो यह बिल्कुल मुमकिन नहीं है. इतना ही नहीं इस टाइटल के लिए कभी उन्हें चुनौती देते हुए भी नहीं देखा गया. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीतने की वजह से सीना आजतक ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी नहीं बन पाए हैं. करियर खत्म होने से पहले यह एक सपना उनका अधूरा रह सकता है.
रोमन रेंस को हराना
रोमन रेंस कंपनी के बड़े स्टार हैं. पिछले पांच साल उनके लिए शानदार रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. आज हर कोई उनके साथ रिंग साझा करना चाहता है. रेंस से बड़े स्टार जॉन सीना हैं. हालांकि, अपने लैजेंड्री करियर में रेंस के ऊपर सीना कभी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. यह सपना भी उनका अधूरा रह सकता है. सीना और रोमन के बीच अभी तक दो तगड़े सिंगल्स मुकाबले हुए हैं. दोनों में रेंस को जीत मिली है. अब तो सीना और रेंस के बीच मैच होना मुमकिन नहीं है. ऐसे में सीना को रेंस को मात ना दे पाने का जिंदगी भर मलाल रहेगा.
King of the Ring टूर्नामेंट में कम्पीट ना कर पाना
King of the Ring टूर्नामेंट का इतिहास WWE में काफी लंबा है. हर बार इसकी वजह से कंपनी को कई क्लासिक मोमेंट मिले. इसके विजेता को हमेशा कंपनी ने फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा. स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर जैसे स्टार्स इस टूर्नामेंट की वजह से ही मेन इवेंट करने में सक्षम रहे. हैरान करने वाली बात यह है कि अपने 20 साल से ज्यादा लंबे करियर में जॉन सीना ने King of the Ring टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है. सीना का अब यह सपना भी अधूरा रह जाएगा. हालांकि, सीना ने बिना किंग ऑफ द रिंग बने हुए अपने करियर में अपार सफलताएं प्राप्त की हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Cody Rhodes का खूंखार रेसलर Jacob Fatu के लिए उमड़ा प्यार, तगड़ा पुश देने की उठाई मांग