---विज्ञापन---

WWE

The Great Khali समेत 4 एशियाई स्टार्स जिन्होंने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल कर खूब नाम कमाया

रेसलिंग की जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE है. वहां पर कुछ एशियाई स्टार्स ने भी खूब सफलता प्राप्त की है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 7, 2025 12:09
द ग्रेट खली

Asian WWE Superstars: मौजूदा समय में रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE है. यह अमेरिका का ब्रांड है और इसके ज्यादा इवेंट वहीं पर होते हैं. WWE के फैंस पूरी दुनिया में हैं. भारत सहित तमाम देश इसे फॉलो करते हैं. एशिया भर के बाजार में भी अब कई कंपनियां आ गई हैं. फैंस की नजरें इनके ऊपर बनी रहती हैं. WWE में यूएस के अलावा भी अन्य देशों के रेसलर्स काम करते हैं. इनकी वजह से कंपनी को काफी फायदा मिलता है. यहां हम आपको चार एशियाई सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने WWE में जबरदस्त सफलता हासिल कर खूब नाम कमाया है.

द ग्रेट खली

भारतीय हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली ने WWE में 2006 से 2014 तक जबरदस्त काम किया. खली एशिया के सबसे सफल रेसलर्स में से एक हैं. उन्होंने WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. द अंडरटेकर जैसे दिग्गज को हराने में वह कामयाब रहे. साल 2021 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. WWE में खली कुछ बड़ी फ्यूड में भी शामिल रहे. खली कई सालों से WWE रिंग में एक्शन में नज़र नहीं आए हैं. फैंस एक अंतिम बार उनकी वापसी देखना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

इयो स्काई

इयो स्काई जापान की हैं. वह WWE में टॉप स्टार के रूप में काम कर रही हैं. उन्होंने अपना नाम एशिया के सबसे सफल रेसलर्स की लिस्ट में दर्ज करा लिया है. स्काई को कंपनी में खूब पसंद किया जाता है. उनकी फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त है. खुद ट्रिपल एच भी उनका समर्थन करते हैं. पिछले कुछ सालों में तो वह और ज्यादा प्रभावशाली हो गई हैं. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया है. रिया रिप्ली जैसी बड़ी स्टार को हराने में वह कामयाब रही हैं. NXT और मेन रोस्टर की टॉप चैंपियनशिप भी स्काई हासिल कर चुकी हैं.

ओस्का

ओस्का के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस जापानी रेसलर ने अपने काम से सभी का दिल जीता है. NXT में 914 दिन तक उन्हें कोई नहीं हरा पाया था. इसके अलावा 522 दिनों तक वह NXT चैंपियनशिप भी रहीं. वह विमेंस डिवीजन की दूसरी ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी हैं. वह विमेंस रॉयल रंबल मैच और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीत चुकी हैं. ओस्का एशिया की बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं. फ्यूचर में वह WWE इतिहास की सबसे बड़ी विमेन रेसलर बन सकती हैं.

---विज्ञापन---

शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा भी जापान के हैं. वह WWE में लंबे समय से काम कर रहे हैं. खास प्रोमो स्किल ना होने के बावजूद उन्होंने अपने इन-रिंग एक्शन से खूब वाहवाही लूटी है. ट्रिपल एच के एरा में उन्हें ज्यादा तगड़ा पुश दिया गया लेकिन विंस मैकमैहन ने उनका खास ख्याल रखा था. नाकामुरा 2 बार NXT विमेंस चैंपियन और तीन बार यूएस चैंपियन रह चुके हैं. उन्होंने 2018 में मेंस रॉयल रंबल मैच भी जीता था. WWE में नाकामुरा का आगे जाकर भी सुनहरा भविष्य है.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने फैंस का जीता दिल, 5 पूर्व विरोधियों को मैच के दौरान खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट

First published on: Sep 07, 2025 12:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.