AJ Styles Returns TNA: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स हाल ही में TNA Slammiversary 2025 इवेंट का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे। फैंस स्टाइल्स को दोबारा टोटल नॉनस्टॉप एक्शन रेसलिंग में देखकर बेहद खुश हैं। एजे ने रिंग में आकर फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दी। 11 साल बाद WWE दिग्गज की घर वापसी होना काफी बड़ी बात है। स्टाइल्स ने इसी बीच नए चैंपियन की जमकर तारीफ की।
एजे स्टाइल्स ने TNA में की वापसी
एजे स्टाइल्स ने 2014 में TNA को अलविदा कह दिया था और 2016 में वो WWE का हिस्सा बन गए। इसके बाद से वो दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ही नजर आ रहे हैं। उन्हें TNA को अलविदा कहे हुए 11 साल हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ था कि एजे स्टाइल्स Slammiversary 2025 का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे। आखिर एजे ने इस इवेंट के दौरान वापसी की। वो लियोन स्लेटर के नए एक्स डिवीजन चैंपियन बनने के बाद आए।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
एजे स्टाइल्स ने लियोन स्लेटर की जमकर की तारीफ
एजे स्टाइल्स एक समय पर एक्स डिवीजन का हिस्सा हुआ करते थे। वो सबसे सफल एक्स डिवीजन चैंपियंस में से एक हैं। लियोन स्लेटर के इस टाइटल को जीतने के बाद एजे स्टाइल्स ने आकर उनकी तारीफों के कसीदे गढ़े। इसी बीच उन्होंने TNA में वापसी को लेकर भी बात की और फैंस को इतना सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद बोला।
View this post on Instagram
क्या एजे स्टाइल्स का भविष्य में होगा TNA में कोई मैच?
कई फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एजे स्टाइल्स जब TNA में वापसी करेंगे, तो उनका किसी के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, एजे ने सिर्फ अपनी अपीयरेंस ही दी। हालांकि, उनका अपनी पूर्व कंपनी में दोबारा नजर आना यह चीज साबित करता है कि भविष्य में भी उनकी वहां वापसी हो सकती है। अगली बार एजे मैच लड़ने के इरादे से आ सकते हैं। TNA में कई सुपरस्टार्स हैं, जिनका फिनॉमिनल वन के खिलाफ मैच फैंस को खुश कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- WWE के टॉप चैंपियन ने रचा इतिहास, दूसरी कंपनी की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर चौंकाया