---विज्ञापन---

खेल

WWE Evolution 2025 रिजल्ट्स: Naomi का 8 साल का सूखा खत्म, Becky Lynch ने जीता चैंपियनशिप मैच, फेमस स्टार को मिला धोखा

WWE Evolution 2025 इवेंट बेहतरीन साबित हुआ और कुछ बड़े मैच देखने को मिले। नेओमी ने कमाल करके दिखाया, वहीं बैकी लिंच ने चतुराई से जीत अपने नाम कर ली। इवेंट शुरुआत से अंत तक मनोरंजक रहा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 14, 2025 12:44
WWE, Becky Lynch, Naomi
बैकी लिंच और नेओमी को मिली जीत (Image via WWE.com)

Evolution 2025 Results: WWE Evolution 2025 का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। यह इतिहास का दूसरा ऑल विमेन प्रीमियम लाइव इवेंट था और फैंस को बेहद पसंद भी आया। WWE ने यहां कुल 7 मैच बुक किए और इसका अंत एकदम हैरान करने वाला था। फैंस को नई चैंपियन देखने को मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम Evolution 2025 के नतीजों पर नजर डालेंगे।

बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया vs बेली (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

बैकी लिंच, लायरा वैल्किरिया और बेली के बीच शानदार मैच देखने को मिला। उन्होंने कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। यह मैच 16 मिनट 30 सेकेंड तक चला। अंत में बेली ने लायरा को रोज प्लांट लगाकर धराशाई किया। अगले ही पल बैकी लिंच ने बेली को रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

नतीजा: बैकी लिंच ने चैंपियनशिप रिटेन की

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

जेसी जेन और जॉर्डिन ग्रेस के बीच मैच में फेलन हेनली और जैजमिन निक्स ने दखल दिया। उन्होंने जेसी की मदद करने का प्रयास किया। उन्हें रोकने के लिए ब्लेक मोनरो ने दखल दिया। उन्होंने जैजमिन से चैंपियनशिप छीनी लेकिन अगले ही पल गलती से जॉर्डिन पर इससे हमला कर दिया। इसी का फायदा जेसी ने उठाया और पिन करके मैच जीता।

नतीजा: जेसी जेन ने चैंपियनशिप रिटेन की

मैच के बाद ब्लेक मोनरो ने चैंपियनशिप जेसी को वापस दी और चली गईं। जॉर्डिन हार से बिल्कुल खुश नहीं थीं। ब्लेक द्वारा उन्हें एक तरह से धोखा मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच देखने को मिला, जहां खूब बवाल मचा। अंतिम कुछ मोमेंट रोचक रहे। जारिया ने अपनी ही पार्टनर सोल रुका पर गलती से स्पीयर लगा दिया। फ्लेयर को रॉक्सेन परेज ने पॉप रॉक्स देकर चित कर दिया। राकेल रॉड्रिगेज ने एलेक्सा ब्लिस को काबुकी वॉरियर्स पर पावरबॉम्ब दिया। रॉड्रिगेज ने सोल पर तहाना बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत अपनी टीम के नाम की।

नतीजा: राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज ने चैंपियनशिप का बचाव किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला। दोनों के बीच यह मैच बढ़िया रहा लेकिन सिर्फ साढ़े आठ मिनट तक चला। एक मौके पर टिफनी ने स्ट्रेटस के फिनिशर पर किकआउट किया। स्ट्रैटन ने दिग्गज को अंत में प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट दिया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन ने चैंपियनशिप रिटेन रखी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

जेड कार्गिल और नेओमी के बीच काफी खतरनाक मैच देखने को मिला। इसमें बियांका ब्लेयर स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में नजर आईं। दोनों ने सारी हदें पारी की और अंत में कार्गिल ने नेओमी को टेबल पर अवालांचे जेडेड मूव दिया और पिन किया।

नतीजा: जेड कार्गिल को जीत मिली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)

विमेंस बैटल रॉयल मैच

20 विमेन बैटल रॉयल मैच देखने को मिला, जहां विजेता को Clash in Paris में चैंपियनशिप मैच मिलता। मैच में टैटम पैक्सली, इजी डेम, आईवी नाइल, नटालिया, मैक्सिन डुप्री, कैंडिस लेरे, जैडा पार्कर, केलानी जॉर्डन, जूलिया, बी-फैब, मीचीन, जेलिना वेगा, एल्बा फायर, लोला वाइस, पाइपर निवेन, चेल्सी ग्रीन, निकी बैला, नाया जैक्स, स्टैफनी वकेर और लैश लैजेंड ने हिस्सा लिया। अंत में स्टैफनी ने लैश को एप्रन पर डेविल्स किस मूव दिया और एलिमिनेट करके जीत हासिल की।

नतीजा: स्टैफनी वकेर ने बैटल रॉयल जीता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)


इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

इयो स्काई और रिया रिप्ली के बीच Evolution 2025 के मेन इवेंट में विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार रहा और बेहतरीन मूव्स का उपयोग हुआ। अंतिम मौके पर अचानक नेओमी ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और मुकाबले को ट्रिपल थ्रेट बना दिया। नेओमी ने स्काई पर ब्रीफकेस से हमला किया और रिया रिप्ली को रिंग पोस्ट में धकेला। अगले ही पल नेओमी ने इयो पर स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। नेओमी का 8 साल का सूखा खत्म हुआ। उन्होंने 8 साल पहले आखिरी बार WWE में विमेंस चैंपियनशिप जीती थी।

नतीजा: नेओमी नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WWE (@wwe)


इसी के साथ Evolution 2 का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिला।

First published on: Jul 14, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें