---विज्ञापन---

खेल

SummerSlam 2025 से पहले दिखेगा John Cena का जलवा, WWE ने दी खुशखबरी, इस शो में मचाएंगे तबाही!

WWE ने SummerSlam 2025 से पहले फैंस को खुशखबरी दे दी है। जॉन सीना नजर आने वाले हैं और वो अपने कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स के लिए कुछ कड़वी बातें बोल सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 1, 2025 14:45
WWE, John Cena
जॉन सीना को लेकर ऐलान (Image via WWE.com)

Big John Cena Announcement: WWE SummerSlam 2025 के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। इस शो में जॉन सीना का बड़ा मैच होने वाला है। वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। सीना पिछले कुछ समय से नजर नहीं आ रहे थे लेकिन अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है। वो SummerSlam से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

WWE ने जॉन सीना को लेकर दी खुशखबरी

WWE ने हाल ही में एक पोस्ट डाला और इसी बीच ऐलान किया कि जॉन सीना अगले SmackDown के एपिसोड का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे। वो और कोडी रोड्स SummerSlam में अपने मैच से पहले आमने-सामने होंगे। रोड्स ने अभी तक अकेले ही प्रोमो कट करते हुए स्टोरी को आगे बढ़ाया है। अब जॉन सीना की वापसी के बाद ब्लू ब्रांड में बवाल मचना लगभग तय है। दोनों माइक पर एक-दूसरे की बेइज्जती कर सकते हैं। अगर उनके बीच ब्रॉल होता है, तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।

---विज्ञापन---

जॉन सीना की बादशाहत पर कोडी रोड्स नाम का खतरा

कोडी रोड्स ने Night of Champions में हुए King of the Ring के फाइनल में हिस्सा लिया था और जीत दर्ज की। इसी के चलते न सिर्फ उन्हें क्राउन मिला, बल्कि वो SummerSlam 2025 के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल करने में भी सफल रहे। रोड्स काफी अच्छे मोमेंटम के साथ इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं और वो जॉन सीना की बादशाहत खत्म करने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं।

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच आखिरी मैच का नतीजा क्या था?

कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच आखिरी बार WrestleMania 41 में मैच देखने को मिला था। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नाइट 2 के मेन इवेंट में आमने-सामने आए थे। यह मैच कुछ खास नहीं रहा था और अंत में ट्रैविस स्कॉट के दखल का फायदा जॉन सीना ने उठाया। उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर पर चैंपियनशिप से वार किया और पिन करके जीत दर्ज कर ली। सीना इसी के साथ 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे। इसके बाद से वो अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल होल्ड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam 2025 से पहले John Cena के फैंस के लिए खुशखबरी, बादशाहत जारी रहने का हुआ दावा

First published on: Aug 01, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें