WTC Points Table 2025-27: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। चौथा टेस्ट मैच मैनटेस्टर में खेला गया। हालांकि ये मैच ड्रॉ रहा। भारत ने पहली पारी में औसतन बल्लेबाजी की थी। हालांकि दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वापसी की और मैच ड्रॉ करा दिया। चौथे दिन ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को 1 पारी से अपने नाम कर लेगी। हालांकि पांचवें दिन भारतीय टीम ने पासा ही पलट दिया और मैच ड्रॉ करा दिया। मैनचेस्टर में खेले गए इस मैच के बाद WTC Points Table का हाल बदल गया है।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के बाद बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के बाद WTC Poitns Table में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। उसके पास 100 पीसीटी अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका 66.67 पीसीटी अंक के साथ बनी हुई है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 54.17 पीसीटी अंक के साथ बरकरार है। वहीं भारत चौथे स्थान पर है। जिसके पास 33.37 पीसीटी अंक है। बता दें कि WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमें ही फाइनल खेलती हैं। वहीं अंक तालिका में बांग्लादेश 16.67 पीसीटी अंक के साथ बनी हुई है
ड्रॉ हुआ मैच
भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 114.1 ओवर में 358 रन बनाए थे। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली थी, जबकि केएल राहुल ने 46 रन बनाए थे। इसके अलावा साई सुदर्शन के बल्ले से 61 और ऋषभ पंत ने 54 रनों का योगदान दिया था। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 157.1 ओवर में 669 रन बना दिए। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उतरी भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 143 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। दूसरी पारी में शुभमन गिल 103, वॉशिंगटन सुंदर 101 और रवींद्र जडेजा ने 107 रन बनाए। हालांकि भारत ने 0 के ही स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।