WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की आज से शुरुआत होने जा रहा है। नए चक्र में पहली सीरीज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी। जिसकी आज से शुरुआत होने जा रही है। ये टेस्ट मैच श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है, मैथ्यूज इस मैच के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में कुल 131 मैच खेले जाएंगे। जिसमें सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया खेलने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड खेलेंगी सबसे ज्यादा मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 और इंग्लैंड की टीम 21 टेस्ट मैच खेलने वाली है। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज से करेगी तो वहीं इंग्लैंड की टीम 20 जून से टीम इंडिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत करने वाली है।
🚨 WTC 2025-27 BEGINS TOMORROW AT GALLE 🚨 pic.twitter.com/UteBJHrVbo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 16, 2025
---विज्ञापन---
कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में कुल 18 मैच खेलने वाली है। जिसमें टीम इंडिया को 9 मैच बाहर और 9 मैच घर पर खेलने है। फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जो दोनों टीमों के लिए डब्ल्यूटीसी 2025-27 चक्र में काफी अहम होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में इस बार नए कप्तान शुभमन गिल के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
2025-27 WTC Cycle pic.twitter.com/wBYlKZzX2v
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 16, 2025
बाकी टीमें खेलेंगी इतने मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में न्यूजीलैंड की टीम 16 मैच खेलने वाली है, वहीं साउथ अफ्रीका 14 और पाकिस्तान की टीम 13 मैच खेलेगी। इसके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 12-12 मैच खेलेगी।
इस बार साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट जीत हासिल करके पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया। पहली बार ही साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची थी।
ये भी पढ़ें:- टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा मैच, देखने को मिले 3 सुपर ओवर