WPL 2025 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी। इस सीजन आरसीबी की ये लगातार दूसरी जीत है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की 2 मैचों के बाद ये पहली हार है। इस हार के साथ जहां आरसीबी को फायदा तो दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, अभी तक इस टूर्नामेंट में दो टीमों का जीत का खाता तक नहीं खुल पाया है।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB
आरसीबी अभी तक इस सीजन अपने 2 मैच खेल चुकी है और दोनों ही मैचों में स्मृति मंधाना की टीम ने बाजी मारी है। लगातार 2 मैच में जीत हासिल करके आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। अब आरसीबी के 4 अंक हो गए है और टीम का नेट रनरेट भी काफी शानदार है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक लेकर दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, आरसीबी से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अभी भी तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
Here are the winners of the #CurvvSuperStriker of the Match, #SintexSixesoftheMatch and #HerbalifeActiveCatchOfTheMatch awards 👌👌@TataMotors_Cars | @Sintex_BAPL_Ltd | #SintexTanks | @Herbalife #TATAWPL | #DCvRCB pic.twitter.com/Zng2VkTisZ
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 17, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB ने एकतरफा मुकाबले में DC को 8 विकेट से हराया, स्मृति ने 47 गेंदों में बनाए इतने रन
इन 2 टीमों का नहीं खुला खाता
डब्ल्यूपीएल 2025 में अभी तक मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स का जीत का खाता नहीं खुला है। जहां मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं यूपी वॉरियर्स को पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने हराया था। अब इन दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है।
8⃣1⃣ Runs
4⃣7⃣ Balls
🔟 Fours
3⃣ Sixes🎥🔽 Watch captain Smriti Mandhana’s dominant show with the bat with her highest #TATAWPL score 🔥 #DCvRCB | @RCBTweets | @mandhana_smriti
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 17, 2025
RCB ने 8 विकेट से जीता मैच
अपने दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.3 ओवर में 141 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद इस लक्ष्य को आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 81 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मंधाना ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: फ्री में कैसे देख सकते हैं भारत-बांग्लादेश मैच? यहां जानिए पूरी डिटेल्स