WPL 2025: डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए आज (15 दिसंबर) को नीलामी हुई थी। आईपीएल 2025 के लिए भी पिछले महीने ही ऑक्शन हुआ था। जहां कई खिलाड़ियों पर 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी थी। वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग में इस बार 19 खिलाड़ी सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये में ही बिक गए। इस नीलामी के खत्म होने के बाद डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए 5 टीमें तैयार हो गईं हैं।
124 खिलाड़ियों पर लगा था दांव
मिनी ऑक्शन में सभी कुल 19 स्लॉट थे। इस दौरान 124 खिलाड़ियों को दांव पर लगाया गया। सभी टीमों ने ही पहले अपने बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ था। इसी बार वजह से नीलामी में किसी पर भी बड़ा दांव नहीं लगा। पूरी नीलामी में केवल चार ही खिलाड़ी ऐसे रहें, जिन पर 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है। इस लिस्ट में सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत के अलावा वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन हैं।
Our Dilli squad, locked for WPL 2025 🔒💙 pic.twitter.com/yzHuhzOz9y
---विज्ञापन---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 15, 2024
सिमरन शेख बनी महंगी खरीदी जाने वाली खिलाड़ी
सिमरन WPL 2025 की नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 10 लाख रुपए था। उन्हें खरीदने में दिल्ली कैपिटल्स और जायंट्स के बीच होड़ दिखी। गुजरात ने डिएंड्रा डॉटिन को भी 1.7 करोड़ में खरीदा है।
A winning bid of 1.6 crore for 16-year-old G Kamalini 👏 https://t.co/wj1ft4Iq6f #WPLAuction pic.twitter.com/ppuKfyWwoQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 15, 2024
यहां देखें टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड: स्मृति मंधाना (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिस्ट, जगरवी पवार।
गुजरात जायटंस् स्क्वॉड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवेर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, सयाली सतघरे, डींड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली।
यूपी वॉरियर्स स्क्वॉड: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, चमारी अथापत्थु, उमा छेत्री, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, आरुषि गोयल, अलाना किंग।
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस। सजना, कीर्तन, नादीन डी क्लर्क, जी। कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर।
दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, एन चरानी, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड।