---विज्ञापन---

DC vs UPW: दिल्ली और यूपी दोनों को पहली जीत का इंतजार, मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

WPL 2024 : डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच लीग का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली को जहां मुंबई इंडियंस से हार मिली थी। जबकि यूपी वॉरियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने हराया था।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Feb 26, 2024 19:35
Share :
WPL 2024 Delhi captails UP Warriorz Match M Chinnaswamy Stadium
Delhi captails vs UP Warriorz (Image Credit Social Media)

WPL 2024, Delhi captails vs UP Warriorz : दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2024 का चौथा मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन का पहला मैच खेलने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी। वहीं एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स को भी रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 2 रन से हराया था। अब दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच हेड टू डेड

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स पहली बार इस सीजन में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीत दो बार आमना सामना हुआ था। जिसमें दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी। वहीं आज के मैच में यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत के साथ ही इस सीजन की पहली जीत की उम्मीद भी होगी। दोनों ही टीमों को इस सीजन के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 4 विकेट से हराया था। वहीं यूपी वॉरियर्स को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने भी आखिरी गेंद पर ही 2 रन से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!

बल्लेबाजों से होगी रनों की उम्मीद

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी कम्र काफी मजबूत नजर आ रहा है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की एलिस कैप्सी ने 53 गेंदों पर 75 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 24 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। जबकि यूपी वॉरियर्स की तरफ से पहले मैच में ग्रेस हैरिस  ने 23 बॉल पर 38 और श्वेता सहरावत ने भी 25 गेदों पर 31 रन बनाए थे। एक बार फिर इन खिलाड़ियों ने बल्ले से बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), वृंदा दिनेश, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना

HISTORY

Written By

Aman Sharma

First published on: Feb 26, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें