WTC Latest Points Table: टीम इंडिया को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। बेंगलुरु के बाद भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन पुणे में भी जारी रहा। लगातार दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह भी मुश्किल हो चली है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 68.06 से फिसलकर अब 62.82 पर आ गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
हार से हुआ भारी नुकसान
बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 68.06 था। हालांकि, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी हार के बाद अब रोहित की पलटन डब्ल्यूटीसी टेबल में बुरी तरह से नीचे गिरी है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत अब 62.82 पर आ गया है। टेबल में भारतीय टीम की बादशाहत पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है, जिनका जीत प्रतिशत 62.5 है। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत नसीब नहीं हुई, तो रोहित की सेना को नंबर एक की कुर्सी गंवानी पड़ सकती है। वहीं, लगातार दो टेस्ट मैच जीतने का जबरदस्त फायदा न्यूजीलैंड को पहुंचा है। कीवी टीम ने लंबी छलांग लगाते हुए चौथे नंबर की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 50 हो चला है। तीसरे नंबर मौजूद श्रीलंका का जीत प्रतिशत 55.56 है।
टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। पहली पारी में सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी इनिंग में भी इंडियन बैटर्स 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 245 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने, तो विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह महज 17 रन ही बना सके थे। शुभमन गिल भी बल्ले से फ्लॉप रहे और 23 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत तो अपना खाता तक नहीं खोल सके, सरफराज खान ने भी अपने प्रदर्शन खासा निराश किया। रविंद्र जडेजा ने अंत तक लड़ाई लड़ी, लेकिन वह टीम की हार को नहीं टाल सके।
पहली बार न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने भारत की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है। बेंगलुरु में 36 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली कीवी टीम ने पुणे में भी जोरदार प्रदर्शन करके दिखाया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपनी धरती पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड ने भारत को घर में घुसकर पटखनी दी थी। पिछली 19 टेस्ट सीरीज में से 18 में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा था, लेकिन रोहित की सेना इस रिकॉर्ड को 20वीं सीरीज में बरकरार नहीं रख सकी।