---विज्ञापन---

WCL T20 टूर्नामेंट का शेड्यूल आया सामने, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

World Championship of Legends T20 League: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग के दूसरे सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है। 18 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रही है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 24, 2024 15:54
Share :
IND vs PAK
IND vs PAK

World Championship of Legends T20 League: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग के दूसरे सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है। 18 जुलाई से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे पूर्व दिग्गज खेलते हुए दिखने वाले हैं। इसके अलावा एक बार फिर से फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

6 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसका समापन 2 अगस्त को होगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-  IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11, सिराज की हो सकती है छुट्टी

इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

टूर्नामेंट का आगाज 18 जुलाई से होगा। जिसका पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम में ही होगा।

2 अगस्त को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ये दोनों सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को एजबेस्टन में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर डब्ल्यूसीएल के सीईओ हर्षित तोमर ने कहा, “डब्ल्यूसीएल सीजन-1 ने एक अविश्वसनीय प्रशंसक अनुभव प्रदान किया और हम सीजन-2 को और भी बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा ध्यान दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक शानदार पर बनाने पर है।”

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘ऑस्ट्रेलिया को WTC फाइनल से बाहर होने का सताया डर’, आगे की राह नहीं आसान

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 24, 2024 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें