---विज्ञापन---

खेल

वियान मुल्डर ने इस व्यक्ति के कहने पर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का नाबाद 400 रनों का रिकॉर्ड, हुआ बड़ा खुलासा

वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में 400 रन बनाकर ब्रायन लारा का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। हालांकि, मुल्डर ने ऐसा नहीं करते हुए पारी घोषित कर दी। उन्होंने अब कारण का खुलासा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 8, 2025 09:31
वियान मुल्डर, Wiaan Mulder
वियान मुल्डर ने रिकॉर्ड नहीं तोड़ने का कारण बताया (Image Credit: Instagram/proteasmencsa)

Wiaan Mulder Not Breaking Record: साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने हाल ही जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने नाबाद 367 रन बनाए। हैरान करने वाली बात यह है कि उनके पास दिग्गज ब्रायन लारा का 400 रन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने पारी को घोषित करने का फैसला किया। कई लोगों के मन में सवाल था कि आखिर मुल्डर ने ऐसा क्यों किया। अब इसका असली कारण उन्होंने खुद बताया।

ब्रायन लारा के नाम ही रखना चाहते थे ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ब्रायन लारा ने अप्रैल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 400 रन जड़े थे। यह पिछले 21 सालों से एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा स्कोर रन बनाने का रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वियान मुल्डर अगर 33 रन और बना देते, तो वो ब्रायन के 21 साल लंबे रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देते। अब वियान ने इतिहास नहीं रचने का फैसला लेने का कारण बताया।

---विज्ञापन---

वियान ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा, ‘किसी को नहीं पता कि मेरे नसीब में क्या लिखा था लेकिन ब्रायन लारा को ही वो रिकॉर्ड अपने नाम रखना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने दूसरी गेंद से पर्याप्त रन बना लिए थे। दूसरी बात यह है कि ब्रायन लारा दिग्गज हैं। उन्होंने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ 400 बनाए थे, जो रिकॉर्ड को खास बनाता है। अगर मुझे दोबारा मौका मिलता है, तो भी मैं यही करूंगा। मैंने शुक्री कौनराड (साउथ अफ्रीकी कोच) से बात की और उन्होंने यही कहा कि दिग्गज को बड़े स्कोर रखने दीजिए।”

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by SuperSport (@supersporttv)

साउथ अफ्रीका के पास 405 रनों की बढ़त

वियान मुल्डर की धमाकेदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 626 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे पहली पारी में 170 रनों पर ऑल आउट हो गया। फॉलो ऑन के चलते दोबारा उनकी बल्लेबाजी आई। अभी जिम्बाब्वे ने 1 विकेट खोकर 51 रन बनाए हैं। अफ्रीका के पास 405 रनों की बढ़त है। जिम्बाब्वे के लिए चीजें मुश्किल हो गई हैं और वो उन्हें आगे निकलने में संघर्ष करना पड़ सकता है, वहीं साउथ अफ्रीका का लक्ष्य विरोधी टीम को जल्द से जल्द रोकते हुए एक पारी की बढ़त से जीत दर्ज करना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Proteas Men (@proteasmencsa)


ये भी पढ़ें:- यह कैसी समझदारी Wiaan Mulder? टेस्ट क्रिकेट इतिहास का लिया सबसे खराब फैसला! फैन्स को नहीं हो रहा यकीन

First published on: Jul 08, 2025 09:31 AM

संबंधित खबरें