---विज्ञापन---

खेल

लियोनल मेसी क्यों आ रहे हैं भारत? सामने आई ये वजह

Lionel Messi: दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी भारत आने वाले हैं? देश में मौजूद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 23, 2025 15:00

Lionel Messi: दुनिया के महान फुटबॉलर्स की बात जब भी होगी। उसमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का नाम लिस्ट में टॉप पर होगा। मेसी इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया को अपना दीवान बना चुके हैं। उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में फुटबॉल खेल अपनी पहचान बनाई है। भारत में भी मेसी के करोड़ों फैंस मौजूद हैं। अब मेसी भारत में आने वाले हैं। ये खबर भारतीय फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

मेसी क्यों आ रहे हैं भारत?

नवंबर 2025 में अर्जेंटीना नेशनल टीम भारत आने वाली है, जहां पर फ्रेंडशिप मैच खेला जाना है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज में बताया है कि अर्जेंटीना नेशनल टीम 2025 के बाकी बचे समय में फीफा के दो फ्रेंडशिप मैच खेलेगी। पहला 6 से 14 अक्टूबर के बीच अमेरिका में और दूसरा नवंबर 10 से 18 में भारत के केरल में खेला जाएगा। साथ ही ये भी बताया गया है कि दोनों मैच के लिए अर्जेंटीना की कमान लियोनल मेसी ही संभालेंगे। मुकाबला तय की गई तारीखों में से किसी एक दिन भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

फीफा विश्व कप 2022 में किया था शानदार प्रदर्शन

लियोनल मेसी की ही कप्तानी में अर्जेंटीना ने कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 पर कब्जा जमाया था। फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराया था। हालांकि मुकाबले का नतीजा पेनेल्टी शूट आउट से निकला था, जिसमें मेसी की टीम ने बाजी मारी थी।

बता दें कि भारत में करोड़ों फुटबॉल प्रेमी अर्जेंटीना का सपोर्ट करते हैं। साल 2022 में जब मेसी की टीम ने विश्व कप अपने नाम किया था तब अर्जेंटीना के आधिकारिक फुटबॉल अकाउंट ने भारत और केरल के फैंस की तारीफ की थी और सपोर्ट करने के लिए आभार जताया था।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 23, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.