R Ashwin: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। सीरीज को 2-0 से अपने नाम करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कई कर्तिमान भी अपने नाम किए। कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाई। हालांकि अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम से अपनी बातचीत में खुद को सीरियल किलर से जोड़ दिया।
चर्चा में आर अश्विन का बयान
कानपुर में खेले गए मुकाबले के बाद आर अश्विन जियो सिनेमा से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने आर अश्विन से पूछा कि, क्या आप प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब और सीरीज पुरस्कारों पर नजर रखते हैं? इस बात का जवाब देते हुए आर अश्विन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि आप ऐसा कह रहे हैं कि मैं कोई सीरियल किलर हूं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे करियर के एक चरण में शायद यह मायने रखता था लेकिन अब मैं उससे काफी आगे निकल चुका हूं।
इस सीरीज में आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया। अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। वह अब तक टेस्ट प्रारूप में 11 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं।
1⃣1⃣4⃣ runs with the bat
1⃣1⃣ wickets with the ball---विज्ञापन---R Ashwin becomes the Player of the Series for his terrific all-round display 🫡
Scorecard – https://t.co/2UDQPMbNoH…#TeamIndia | #INDvBAN | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F2ZcLgVjnx
— Sheru Khan (@SheruKhan427559) October 1, 2024
ऐसा रहा इस सीरीज में प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बल्लेबाजी में अपना रंग जमाया और 113 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। अश्विन को कमाल का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम