---विज्ञापन---

Ranji Trophy: दिल्ली ने ऋषभ पंत को क्यों नहीं बनाया कप्तान? वजह आई सामने

Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने ऋषभ पंत को कप्तान क्यों नहीं बनाया, जिसकी वजह सामने आई है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 17, 2025 16:56
Share :

Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय स्टार खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। क्योंकि इन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया। 17 जनवरी को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने रणजी ट्रॉफी राउंड 2 के लिए अपने दल का ऐलान किया, जिसकी कप्तानी आयुष बदोनी को सौंपी गई। हालांकि कप्तानी का दावेदार पंत को माना जा रहा था। लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया, जिसकी वजह सामने आई है।

ऋषभ पंत को क्यों नहीं मिली कप्तानी

दिल्ली क्रिकेट टीम में कई स्टार खिलाड़ियो के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम में विराट कोहली का भी नाम है, जिन्हें 13 साल बाद दिल्ली टीम में शामिल किया गया है। विराट आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलने वाले हैं। हालांकि टीम के ऐलान होने से पहले पंत को ही कप्तानी का दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन उन्हें कप्तानी क्यों नहीं मिली इसकी वजह सामने आ चुकी है। दरअसल पंत खुद ही दिल्ली की कप्तानी नहीं करना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीडीसीए ने पंत को कप्तान बनाने की पेशकश की थी। लेकिन पंत टीम के संतुलन को खराब नहीं करना चाहते थे। क्योंकि आयुष बदोनी पहले से ही टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में पंत ने अपना नाम कप्तानी से वापस ले लिया।

---विज्ञापन---

विराट की वापसी से दिल्ली मजबूत

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं। इससे पहले विराट ने अपना पहला रणजी मैच तमिलनाडु के खिलाफ नवंबर 2006 में खेला था। इस मैच में विराट ने 25 गेंदों में 10 रन बनाए थे। गौरतलब है कि पंत और कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला। हालांकि कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाया था। इसके बाद 4 मैचों की 8 पारियों में वह एक भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वहीं पंत के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। ऐसे में अब दोनों स्टार खिलाड़ी दिल्ली की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पंत ने साल 2015 में दिल्ली की ओर से अपना रणजी डेब्यू किया था। वह तिहरा शतक भी दिल्ली के लिए लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- Sanju Samson के इस फैसले से नाखुश BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 17, 2025 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें