Why Ben Stokes dont Play Ipl 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की तैयारी जोरों शोरों के साथ चल रही है। इस बार होने वाला मेगा ऑक्शन कई मायनों में खास होने वाला है। खिलाड़ियों का बाजार सजने वाला है। मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगा। इस बार कई बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे। हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए नहीं दिया है, जबकि उनका शुमार दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में किया जाता है। उन्हें करोड़ों रुपये आईपीएल ऑक्शन में मिल सकते थे। लेकिन देश के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये को ठुकरा दिया।
बेन स्टोक्स ने छोड़े करोड़ो रुपये!
बेन स्टोक्स को आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 2023 में वह सीएसके के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस बार वे आईपीएल में भाग नहीं लेंगे। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टोक्स अपना ध्यान रेड बॉल क्रिकेट की ओर लगाना चाहते हैं। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। इसके बाद एशेज सीरीज का आगाज किया जाएगा। इस वजह से स्टोक्स ने आईपीएल के धूम धड़ाके से दूरी बनाई है। वह अपना ध्यान देश के लिए टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि स्टोक्स ने अपने देश के लिए करोड़ों रुपये की कुर्बानी दे दी।
सीएसके ने दिया था मोटा पैसा
स्टोक्स को साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इसके बाद साल 2023 में सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। अपने आखिरी आईपीएल मैच में उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 8 रन बनाए थे। अब तक खेले गए 35 आईपीएल मैच में इस खिलाड़ी ने 935 रन बनाने के अलावा 28 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। हालांकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज हरा दिया था। स्टोक्स इस सीरीज में खासा प्रभावित नहीं कर सके थे। वहीं इंटरनेशल आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लिश खिलाड़ी ने अब तक इंग्लैंड के लिए 107 टेस्ट मैच में 6571 रन बनाए हैं और 203 विकेट भी चटकाए हैं। 114 वनडे मैच में उन्होंने 41.22 की औसत के साथ 3463 रन बनाने के अलावा 74 विकेट चटकाए हैं। वहीं 43 टी-20 मैच में स्टोक्स के नाम 585 रन के अलावा 26 विकेट दर्ज हैं।
England’s Test captain, Ben Stokes, has decided not to participate in the 2025 IPL mega auction. The 33-year-old last appeared in the IPL in 2023, playing for Chennai Super Kings (CSK). He had skipped the 2024 season to focus on managing his workload and fitness. pic.twitter.com/SUxZFjmMO3
— sarcasticschool_ (@sarcasticscool) November 6, 2024
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका