Jofra Archer: 10 से 14 जुलाई के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया था। मुकाबले का नतीजा 14 जुलाई को आया। इस मैच में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन अंत में बाजी मेजबान इंग्लैंड ने मारी और मुकाबला 22 रनों से जीत लिया। 14 जुलाई का दिन लॉर्ड्स के मैदान पर जोफ्रा आर्चर के लिए खास बन गया। उन्होंने लगभग 6 साल पहले इसी दिन ही लॉर्ड्स की धरती पर कमाल का प्रदर्शन किया था।
क्यों खास है आर्चर के लिए 14 जुलाई का दिन?
14 जुलाई साल 2019 को आर्चर ने लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे विश्व कप 2019 फाइनल इंग्लैंड के लिए जीता था। इस मैच में तेज गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया था। आर्चर ने 10 ओवर में 42 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था। इसके अलावा आर्चर ने इस मैच के सुपरओवर में कमाल की गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था। वहीं अब 14 जुलाई को भी आर्चर ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में 16 ओवर में 55 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
#OnThisDay in 2019 🗓
---विज्ञापन---By the barest of margins, we became champions of the world! 🏆
A match like no other 🙌 pic.twitter.com/kXJXc3BHtv
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
इंग्लैंड ने आखिरी सेशन में दर्ज की जीत
इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 387 रन बनाए थे। पहली पारी में स्कोर बराबर रहा। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबला जीत लिया और 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज को 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। तीसरा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, जबकि शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 2-1 से बराबर करना चाहेगी।
GET IN! 🦁
Final day Test match wins ❤️
What an incredible contest! 💪
We move into a 2-1 series lead 👏 pic.twitter.com/CzmMlF5Aui
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025