KL Rahul: आईपीएल 2025 ऑक्शन के जरिए सभी टीमों ने खिलाड़ियों की खरीदारी कर ली है। लगभग 3 महीने बाद दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आयोजन होने वाला है। सभी 10 टीमें इस बार बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। कई टीमों के कप्तान भी बदले जाएंगे। इस बार फैंस की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स पर भी रहने वाली हैं। लंबे अरसे बाद दिल्ली ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेलने के लिए उतरेगी। क्योंकि पंत अब एलएसजी का हिस्सा हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को ऑक्शन के जरिए 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में राहुल के साथ कौन खिलाड़ी दिल्ली के लिए ओपन करेगा। ये सवाल बड़ा है। हालांकि केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने के लिए 3 खिलाड़ियों ने दावेदारी ठोकी है।
केएल राहुल करेंगे ओपन
माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। क्योंकि उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वह पंजाब किंग्स के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि राहुल दिल्ली के नए कप्तान होंगे। लेकिन उनके साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका कौन निभाएगा। इसके लिए 3 खिलाड़ी रेस में हैं।
इन 3 खिलाड़ियों ने ठोकी दावेदारी
केएल के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का नाम सामने आ रहा है।
इन तीनों खिलाड़ियों को दिल्ली ने अपने दल का हिस्सा बनाया है। तीनों ही खिलाड़ी टी-20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में इन 3 खिलाड़ियों में कौन केएल राहुल के साथ ओपन करेगा। ये टीम मैनेजमेंट आने वाले समय में तय करेगा।
बता दें कि फाफ डु प्लेसिस को ऑक्शन में दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि जैक फ्रेजर पर दिल्ली ने 9 करोड़ रुपये खर्च कर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था। वहीं हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में टीम ने अपने साथ जोड़ा है। ये तीनों खिलाड़ी टी-20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
Our KL Rahul roar machayenge ❤️
So excited to see him play with Delhi capitals let’s goo Bossman KL Rahul we all are here to support you have a great season KLR 🧿💙🥰 pic.twitter.com/nDM4cdUya9— Hridoy Halder (@HridoyHald80049) November 27, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह