---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025 में कौन था टीम इंडिया का साइलेंट हीरो? रोहित शर्मा ने राहुल की जगह इस खिलाड़ी का लिया नाम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है।

Author Published By : Ashutosh Singh Updated: Mar 10, 2025 17:47

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया और इसके साथ ही भारत ने सातवीं बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया। फाइनल मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बड़ी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का भी खासतौर पर जिक्र किया, जिसे उनकी मेहनत के लिए उतना क्रेडिट नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था।

रोहित शर्मा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

श्रेयस अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में भारत के शानदार प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई, खासतौर पर मिडिल ऑर्डर में अपनी शानदार पारियों से। फाइनल मैच के अलावा, सेमीफाइनल और लीग मैचों में भी अय्यर ने प्रभावशाली पारियां खेलीं और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उनकी इन पारियों ने कई बार भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और जीत की राह दिखाई। कप्तान रोहित ने भी उनकी इस कड़ी मेहनत और योगदान के लिए उन्हें खासतौर पर सराहा।

---विज्ञापन---

 

‘बताया टीम का साइलेंट हीरो’

इसके साथ ही रोहित ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का साइलेंट हीरो बताया। उन्होंने कहा कि पूरे टूर्नामेंट में अय्यर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खासतौर पर मिडिल ओवर्स में अपनी अहम पारियों से टीम को मजबूती दी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए अहम साझेदारियां निभाईं।

 

रोहित ने यह भी कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी भी काफी महत्वपूर्ण थी और सभी खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को खिताब तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। कप्तान ने एक बार फिर से टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह जीत पूरी टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

First published on: Mar 10, 2025 05:47 PM

संबंधित खबरें