Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान की धरती पर ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने भाग लिया था। पाकिस्तान ने 12 फरवरी को खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फाइनल पर कब्जा जमाना चाहेंगी।
कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ट्राई नेशन सीरीज का खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई नेशन सीरीज का खिताबी मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन-5 पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर की जाएगी।
हेड टू हेड आंकड़े
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 117 वनडे मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने 61 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला रद्द, और 3 मैच टाई हुए हैं।
इन खिलाड़ियों पर नजरें
पाकिस्तान की ओर से फखर जमान, मोहम्मद रिजवान और सलामान अली आगा पर नजरें रहने वाली हैं। ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और ड्वेन कॉन्वे पर सभी की नजरें रहेंगी।
Trophy Of The Tri Series
Are you Excited for Pakistan Vs New Zealand Tomorrow match? pic.twitter.com/dPeC491Fcy
— Moazam Chaudhary (@MoazamCh98) February 13, 2025
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विल ओ’रुरके