India A vs South Africa A: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की तैयारियों के लिए भारत A और साउथ अफ्रीक A 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. दोनों मुकाबले 4 दिवसीय होने वाले हैं. भारतीय A टीम में ऋषभ पंत, साई सुदर्शन देवदत्त पडिक्कल जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच मुकाबला कब-कहां और कैसे देख पाएंगे. आइए जानते हैं.
पंत की होगी वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह लगातार क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. वह साउथ अफ्रीका A के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में इंडिया A का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई और मजबूत
कब-कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला?
भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच पहला 4 दिवसीय टेस्ट मैच 30 अक्टूबर से बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा. मुकाबले की लाइव स्ट्रिमिंग जियोस्टार पर होगी. हालांकि टीवी पर इस मैच को कहां प्रसारित किया जाएगा. फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.
दोनों टीमों का स्क्वड इस प्रकार है
भारत ए: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन.
साउथ अफ्रीका ए: मार्केस एकरमैन, टेम्बा बावुमा (केवल दूसरे मैच के लिए), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ.
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: कमबैक मैच में फुस्स हो गए बाबर आजम, बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड










