IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने वाला है। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। फैंस भी इस टूर्नामेंट का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, जहां उसका सामना बांग्लादश से होना है। आईसीसी ने भी भारतीय टीम के सभी मुकाबले के लिए टिकटों का ऐलान कर दिया है।
आईसीसी का बड़ा ऐलान
आईसीसी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारतीय टीम के सभी मुकाबलों की टिकट कब और कितने में मिलेगी। सभी मुकाबले के टिकट 3 फरवरी से भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से मिलेंगे। फैंस दुबई में होने वाले भारतीय टीम के सभी मुकाबलों का टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। टिकट की सामान्य कीमत 125 AED यानी लगभग 3 हजार भारतीय रुपये हैं। इसके अलावा कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार को पहले से ही शुरू हो चुकी है।
23 फरवरी को महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबला का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत टी-20 विश्व कप 2024 में हुई थी। तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान संभालेंगे, जबकि भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद लीग स्टेज में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 3 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा (उपकप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहीर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन