IND vs ENG: टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया ने शिवम दुबे के स्थान पर कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को शामिल किया था। वहीं, टीम में हर्षित राणा को शामिल करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।
बटलर ने उठाए सवाल
हर्षित राणा को कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल करने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या फिर हर्षित राणा ने अपने बल्लेबाजी में सुधार किया है। ये एक जैसा सब्सटीट्यूट नहीं था। हम इससे सहमत नहीं हैं। यह खेल का हिस्सा है, मुझे अभी भी लगता है कि हमें मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से सहमत नहीं हैं। बटलर ने कहा कि वह इस मामले को उठाएंगे क्योंकि इसको लेकर कोई बात नहीं हुई थी।
Series in the 💼
Well Done, Team India! 🙌🏻💙🇮🇳#INDVSENG #TeamIndia #T20I #BharatArmy #COTI #Pune pic.twitter.com/J7wbhWn8OK---विज्ञापन---— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 31, 2025
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं सोच रहा था कि हर्षित किसकी जगह पर हैं और मुझे बताया गया कि वह कन्कशन रिप्लेसमेंट है, जिससे मैं सहमत नहीं था क्योंकि वो शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी नहीं है। अंपायरों ने मुझे बताया कि मैच रेफरी ने फैसला किया था इसलिए इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है। हम मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से कुछ सवाल पूछेंगे ताकि इस बारे में कुछ स्पष्टता मिल सके।
राणा ने की शानदार गेंदबाजी
हर्षित राणा ने इस मुकाबले से पहले कोई भी टी20 मैच नहीं खेला था, हालंकि वो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन को आउट किया।